TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: बोरवेल में गिरी बच्ची को निकला गया बाहर, इलाज के दौरान गई जान

Admin
Published on: 3 April 2016 1:48 PM IST
VIDEO: बोरवेल में गिरी बच्ची को निकला गया बाहर, इलाज के दौरान गई जान
X

कानपुरः सेना की मदद से 25 फिट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर तो निकाल किया गया लेकिन बचा न पाए। बच्ची को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही बच्ची के बचने से उठी ख़ुशी की लहर मातम में बदल गई।

बता दें कि रविवार सुबह बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को बचाने के लिए सेना के जवानों के अलावा अन्य काफी जुगत की जा रही थी। डाक्टरों की टीम चार सिलेंडर की मदद से आक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही थी और चार जेसीबी मशीन खुदाई के लिए लगाई गई थी।

क्या था मामला

-नबाव गंज थाने के रोडवेज परिसर में खोदे गए बोरवैल के गढ्ढे में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई।

-शौच के लिए अपनी मां के साथ जा रही थी,जिससे हडकंप मच गया।

-इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

-मौके पर तुरंत पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

-सबसे बडी बात कि जिस परिसर में बच्ची बोरबैल में गिरी थी उस परिसर में दीवार खडी है।

-जहां पर लोग दीवार में होल कर के अवैध तरीके से रह रहे थे।

-खुशी के मौसा के मुताबिक बच्ची अपनी मां के साथ गोंडा से इला़ज कराने आई थी।

-बच्ची को सही सलामत बचा लिया गया है।

-ख़ुशी के मौसा रमेश चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बच्ची की मां सुबह शौच के लिए जा रही थी।

-तभी बच्ची भी मां के पीछे दौड़ कर आ रही थी, रास्ते में एक गहरा गड्ढा था जिसमें वह जा गिरी।

-फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर सभी आधिकारी आ गए।

एसपी पश्चिम ने क्या कहा?

-एसपी सचिन्द्र पटेल के मुताबिक यह गड्ढा मिट्टी की टेस्टिंग के लिए खोदा गया था।

-गड्ढे को भरा नहीं गया था।



\
Admin

Admin

Next Story