×

Hardoi News: युवती का खेत में मिला छत बिछत शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

Hardoi News: टड़ियावां इलाके में अज्ञात युवती का गन्ने के खेत में भीवत्स शव मिला है। भीवत्स शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसके शरीर को जंगली जानवरों ने खा लिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 1 Jan 2023 7:24 AM IST
Girls dead body found in the field in Hardoi, suspected of murder
X

 हरदोई: युवती का खेत में मिला छत बिछत शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

Hardoi News: टड़ियावां इलाके में अज्ञात युवती का गन्ने के खेत में भीवत्स शव मिला है। भीवत्स शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसके शरीर को जंगली जानवरों ने खा लिया है। जिससे युवती को आस-पास के लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया है। इलाके में तमाम तरह की चर्चा आम है। कुछ लोग ऑनर किलिंग और कुछ प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जता रहे है। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे है और पुलिस को जल्द शव की पहचान कर खुलासे के निर्देश दिए है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरखना में गन्ने के खेत में युवती का शव मिला है। शव पांच दिन पुराना बताया जा रहा है और काफी भीवत्स है। जंगली जानवरों ने युवती के शव को मुंह का निवाला बनाया है। जिससे शव काफी भीवत्स स्थिति में दिख रहा है। आसपास से जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं कर सके हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा

हरियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है। गन्ने का खेत गोपामऊ निवासी राशिद खान का बताया जा रहा है। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है।

इलाके में ऑनर किलिंग और प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। भीवत्स स्थिति में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। हत्या कर शव फेंकने वाले को ग्रामीण कोसते नजर आ रहे है और वह पहचान कराने की कोशिश में जुटे है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने शव की शिनाख्त करवा के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।

युवती का गन्ने के खेत में शव मिला

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवती का गन्ने के खेत में शव मिला है। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसके शरीर को जंगली जानवरों ने खाया है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की शिनाख्त कराके विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story