×

ट्रेन के गेट पर ले रही थी SELFIE, चोर ने छीना फोन-लड़की गिरकर घायल

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 4:18 PM IST
ट्रेन के गेट पर ले रही थी SELFIE, चोर ने छीना फोन-लड़की गिरकर घायल
X

कानपुर: सेल्फी लें, लेकिन सावधानी के साथ। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में एक लड़की गेट के पास खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। इलाहाबाद में झूसी पुल पर चोर ने उसका फोन छीन लिया। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से लड़की नीचे गिर गई। घायल लड़की को परिजनों ने कानपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

कैसे हुआ हादसा ?-बबीता असम के गुवाहटी की रहने वाली है। वह पिता तपन सौर्य के साथ दिल्ली जा रही थी।

-ट्रेन बुधवार की शाम जब इलाहबाद के झूसी पुल पर पहुंची तो सिग्नल न होने की वजह से रुक गई।

-उसी समय वह सेल्फी लेने लगी। इसी बीच एक चोर ने अचानक फोन छीन लिया और वह नीचे गिर गई।पुलिस को दी शिकायत ?

-बबीता के पिता ने ट्रेन स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इलाहबाद जीआरपी ने कानपुर में बबीता की शिकायत दर्ज की।

-तपन शौर्य ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story