TRENDING TAGS :
'सब लोग मुझे गन्दी नजर देखेंगे'- छात्रा ने पांडू नदी में लगायी छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर
कानपुर : राहगीर और स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते गैंग रेप पीडिता 12 वीं की छात्रा ने पांडू नदी के पुल से छलांग लगा दी। इसके बाद हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी। गाँव के कुछ लोगों ने नदी में कूद कर पीडिता को बचाने का प्रयास किया।लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से पीडिता का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा लेकिन शुक्रवार शाम तक छात्रा का पता नहीं चल सका था। शनिवार सुबह गोताखोरों फिर को नदी में उतारा गया है।
मूल रूप से जालौन के आलमपुर गाँव में रहने वाले रोडवेज कर्मी की बेटी से गांव के ही रहने वाले नीरज यादव और गोपाल यादव ने गैंग रेप किया था। दरसल बीते 9 अगस्त को रोडवेज कर्मी की पत्नी की तबियत ख़राब थी तो वो पत्नी को लेकर कानपुर आये थे।9 अगस्त की रात उनकी बेटी घर पर अकेली थी ,गाँव के ही रहने वाले गोपाल यादव और नीरज यादव छत के रास्ते से छात्रा के घर के अन्दर गुस गए थे। घर पर सो रही छात्रा को दबोच लिया और उसके साथ जबरन रेप किया।
लोग मुझे गन्दी नजर देखेंगे' - छात्रा ने पांडू नदी में लगायी छलांग, छात्रा की तलाश में जुटे गोताखोर
शोरगुल सुनकर जब पडोसी पहुंचे तो दोनों युवक मौके से भाग निकले। छात्रा को गंभीर हालत में झासी के जिला अस्पताल में भर्ती गया जहां वो चार दिनों तक भर्ती रही। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आत्मग्लानी महसूस कर रही थी छात्रा
छात्रा के पिता बदनामी के चलते बेटी को लेकर बीते 13 अगस्त को बर्रा थाना क्षेत्र स्थित मेहरबान सिंह पुरवा में रहने वाले अपने भाई के घर पर आ गए। छात्रा आत्मग्लानी महसूस कर रही थी वो खुद को अँधेरे कमरे में रखती थी। उसे रौशनी से भी डर लग रहा था।
छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटी पता नहीं कब घर से बाहर निकल आई। उसने पांडू नदी से छलांग लगा दी है। जब से बेटी के साथ गलत हुआ है वो बहुत परेशान रहती थी। l हम सभी लोगों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया। पुलिस गोताखोर लगा कर बेटी को ढूंढने का प्रयास कर रही है। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल रहा है।
उन्होंने बताया कि बेटी झाँसी के जिला अस्पताल से मै कानपुर लेकर आ गया l अपने गाँव इस लिए नहीं ले गया कि वहां पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। बेटी भी कह रही थी पापा मै गाँव नहीं जाउंगी, सब लोग मुझे गन्दी नजर देखेंगे इस लिए अपने भाई के घर ले कर आ गया था।
बर्रा इन्स्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के मुताबिक छात्रा आहत थी जिसकी वजह से उसने पुल से छलांग लगायी है। शुक्रवार को गोताखोरों को नदी में उतारा गया था ,लेकिन उसकी खोज नहीं की जा सकी। शनिवार सुबह फिर से गोताखोरों को उतारा जायेगा।