×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हमीरपुर: दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले SC/ST आयोग के अध्यक्ष, उठाया बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने हमीरपुर में हुई बलात्कार की घटना के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया है।

Dharmendra kumar
Published on: 11 Jun 2019 10:51 PM IST
हमीरपुर: दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले SC/ST आयोग के अध्यक्ष, उठाया बड़ा कदम
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने हमीरपुर में हुई बलात्कार की घटना के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया है।

आयोग ने आर्थिक मदद के साथ ही अन्य सभी आवश्यक मदद कर परिवार को सांत्वना देने का भी काम किया है।

आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि हमीरपुर की घटना के बाद आयोग ने घटनास्थल का दौरा किया और इस मामले में कुल आठ लाख 25 हजार का प्राविधान है जिसमें से 4 लाख 12 हजार 500 रूपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है जल्द ही शेष राशि भी दे दी जाएगी।

इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाइई महिला सम्मान कोष से उनके परिजनों को 1 लाख 75 हजार रूप्ए की धनराशि दी जाएगी। इस तरह कुल 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा उनके परिजनों को भूमि का पटटा भी दिया जाएगा। यही नहीं घर में मां या पिता में से किसी एक को नौकरी भी दी जाएगी।

बृजलाल ने बताया कि घटना की फास्ट टैृक कोर्ट में ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा तथा आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने में आयोग पूरी कोशिश करेगा। इस मामले मे अबतक एक की गिरफ्तारी होचुकी है दूसरी गिरफतारी जल्द ही कर ली जाएगी।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story