TRENDING TAGS :
कोचिंग करने गई नाबालिग का खेत में मिला शव, गोली मारकर की गई हत्या
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में देर रात एक 16 साल की नाबालिग लड़की का शव खेत में मिला। उसके गले पर गोली का निशान है और शव के पास ही एक कारतूस मिला है। किशोरी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। वह लड़की मंगलवार की दोपहर में कोचिंग के लिए गई थी। उसके बाद वह शाम तक घर नहीं पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।
क्या है मामला?
-घटना कांट थाना क्षेत्र के गांव बहरी कुररिया की है।
-गांव के बाहर रोड के किनारे खेत पर ग्रामीणो ने एक किशोरी का शव पड़ा देखा।
-ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें...छात्र की हत्या के बाद काटा गुप्तांग, रॉड से शरीर पर किए 20 से अधिक वार
-कांट थाने की पुलिस फोर्स की ड्यूटी पुवायां में राहुल गांधी के प्रोग्राम में लगी हुई थी।
-सूचना के बाद एसआई आरके शर्मा को टीम के साथ घटना स्थल पर भेजा गया।
-शव की सूचना आसपास के गांवों में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
-शव के पास एक पर्स और एक एंड्रायड मोबाइल मिला जो डिस्चार्ज था।
-पुलिस ने मोबाइल को चार्ज किया, उसके बाद घर वालों को सूचना दी।
-मौके पर पहुंचे अवधेश वाजपेयी ने शव कि शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की।
-पिता का कहना है उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
-फिलहाल मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
क्या कहते हैं पिता अवधेश?
-उनकी बेटी दीक्षा जीजीआईसी स्कूल में इंटर की स्टूडेंट थी।
-मंगलवार को दिन में करीब एक बजे मां नन्ही से कोचिंग जाने के लिए कहकर निकली थी।
-उसने चलते समय ये भी कहा था कि कोचिंग के बाद अपनी सहेली के घर भी जाएगी।
ये भी पढ़ें...गैंगरेप के बाद मासूम की हत्या, शव के टुकड़े करते हुए एक को ग्रामीणों ने दबोचा
-घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर गांव पलहिउरा में उनकी बङी बेटी की ससुराल है।
-उन्होंने दो साल पहले अंकाक्षा की शादी गांव के विकास तिवारी से की थी।
क्या कहते हैं एसओ रजी अहमद?
-रोड के किनारे खेत में एक किशोरी का शव मिला है।
-उसके गर्दन के आगे के साईड पर गोली का निशान मिला है।
-पास में ही एक कारतूस भी पङा मिला है।
-इससे लग रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।
-मृतका के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें...भूसा निकालते समय हाथ में हुई गुदगुदी, सामने 10 फुट का अजगर देख डरा युवक
-परिवार कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है।
-जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।