×

प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका उसी के घर पर बैठ गयी धरने पर

Gagan D Mishra
Published on: 24 Sept 2017 3:52 AM IST
प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका उसी के घर पर बैठ गयी धरने पर
X
प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका उसी के घर पर बैठ गयी धरने पर

हरदोई: प्रेमी से शादी करने को तमाम जतन करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो प्रेमिका अपने हक के लिए लड़के के घर पर बैठ कर धरना देना शुरू कर दिया । मामला यूपी के हरदोई का है, जहां प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पर शादी कराने को लेकर धरना पर बैठी है।

हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के फत्तापुर निवासी आदित्य का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग था। 7 जून को लड़की की शादी होनी थी। आदित्य के कहने पर उसने शादी नहीं की। अब आदित्य शादी से मना कर रहा तो वह उसके घर पर पहुंच गईं। गांव वालों की पंचायत हो रही और मामला निपटाने की कोशिश की जा रही है।

शादी के लिए धरने पर बैठी लड़की को प्रेमी के परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रेमिका की जिद है कि उसके परिजन शादी करने के लिए सहमत हो जाये, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है।

प्रेमिका ने साफ कह दिया कि वह विवाह अपने प्रेमी से करेगी। इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रेमी घर से भाग निकला। प्रेमी के घर वाले प्रेमिका को अपने घर वापस जाने को कह रहे लेकिन वह जाने को तैयार नहीं है।

अब पूरे मामले में ग्राम प्रधान के साथ ही प्रेमी और प्रेमिका के परिवार के लोग वार्ता करके मामले को सुलटाने के प्रयास में लग गए हैं। मामले की पुलिस को सूचना भी नहीं है। दोनों के परिवार के लोग दुहाई दे रहे हैं और कहते नजर आए कि जब बात नहीं बनेगी तब पुलिस के सामने जाएंगे। फिलहाल सुलह के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story