×

VIDEO: SO ने दिया स्टूडेंट को धोखा, थाने बुलाकर पत्नी से पिटवाया

Newstrack
Published on: 1 May 2016 2:29 PM IST
VIDEO: SO ने दिया स्टूडेंट को धोखा, थाने बुलाकर पत्नी से पिटवाया
X

कानपुरः शादी का झांसा देकर एक स्टूडेंट से नवाबगंज एसओ उदय प्रताप यादव ने तीन साल तक रेप किया और विरोध करने पर थाने बुलाकर पत्नी, मां और भतीजी के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा और खुद को सपा नेता का रिश्तेदार बताकर चुप रहने को कहा। हालांकि एसओ के खिलाफ महिला थाने में 376, 323, 504, 506 IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

-तीन साल पहले उदय प्रताप यादव सचेंडी एसओ थे।

-उसी समय लूट की रिपोर्ट लिखाने एक स्टूडेंट थाने पहुंची।

-उदय प्रताप ने उससे दोस्ती कर ली और शादी का झांसा देकर तीन साल तक रेप करता रहा।

यह भी पढ़ें...महिला ने पति पर लगाया जेठ से रेप कराने का आरोप, जबरन कराया एबॉर्शन

-एसओ के शादीशुदा होने की बात पता चलते ही स्टूडेंट ने विरोध जताया।

-इस पर एसओ ने कहा कि पत्नी को छोड़ देगा।

-उसकी बातों में आई स्टूडेंट उसके साथ और नजदकियां बढ़ाई।

-एसओ के साथ थाने के सिपाही विपिन और बंटी भी शामिल रहे।

-स्टूडेंट को पता चला कि एक सप्ताह से उदय की पत्नी उसके साथ रह रही है।

छात्रा को दौड़ा कर पीटा

-वह शुक्रवार को उदय की पत्नी से मिलने के लिए नवाबगंज थाने पर पहुंची।

-उस समय काफी विवाद होने लगा तो उसे शनिवार को थाने बुलाया गया।

-शनिवार को जब वह थाने पहुंची तो स्टूडेंट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

यह भी पढ़ें...5 बच्चों के बाप ने 2 महीने तक किया नाबालिग का रेप, विक्टिम प्रेग्नेंट

-इसमें एसओ, उसकी पत्नी, मां और भतीजी ने पीटा।

-इस समय थाने में मौजूद दरोगा, सिपाही मूकदर्शक बने रहे।

-एक कार से तीन युवक आए और स्टूडेंट को जबरन कार से बैठा कर ले गए।

क्या कहती है पीड़िता?

-गाजीपुर की रहने वाली बीएससी की स्टूडेंट शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है।

-सचेंडी रिश्तेदार के घर से लौटते समय कुछ लोगों ने उसकी चेन लूट ली।

-शिकायत करने थाने पहुंची तो एसओ ने दोस्ती के लिए फोन करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें...नाबालिग रेप विक्टिम ने कहा- पिता ने नहीं, प्रेमी ने किया है प्रेग्नेंट

-लूटी गई चेन नहीं मिली तो नई चेन खरीद कर दिलाई।

-शादी करने की बात कहकर शहर के नामचीन होटलों में ले जाने लगा।

-उदय शादीशुदा है इसका विरोध करने पर खुद को सपा नेता का रिश्तेदार बताया।

-उसके बाद भी विरोध करने पर थाने में पीटा और गंगा बैराज ले जाकर धमकी दी।

-उदय ने शादी नहीं की तो उसे जेल भिजवा कर ही रहूंगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story