×

बस्ती में फार्मेसी कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है लड़की ने आत्महत्या की है, लेकिन उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। साथ ही हर पहलू पर पुलिस जांच करेगी जिससे मृत्यु का कारण सामने आ सके।

Newstrack
Published on: 24 March 2021 7:30 PM GMT
बस्ती में फार्मेसी कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
X
धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का पर्व पूरे उत्‍साह और उमंग के साथ मनाया गया। इसी के साथ काशी में होली महापर्व का शुभारंभ भी हो गया है।

बस्ती: बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव के बगल स्थित स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ फार्मेसी की फार्मेसी प्रथम वर्ष की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रा के परिजनों तथा पुलिस को घटना की सूचना देकर उन्हें बताया गया की 20 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी शर्मा पुत्री लालमन शर्मा घायल अवस्था में विद्यालय के दीवाल के पास जमीन पर पड़ी है संभवत वह छत से छलांग लगा दी है या तो गिर गई है।

सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन विद्यालय में पहुंचे और कॉलेज प्रशासन की मदद से एंबुलेंस की सहायता से छात्रा को लेकर जिला अस्पताल के लिए पहुंचे‌ जहां जांच के उपरांत डॉकरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 20 वर्षीय डी फॉर्मा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत के मामले मे लोग स्तब्ध है।

ये भी पढ़ें...आरुषि गैंगरेप हत्याकांड: कोर्ट ने दरिंदो को इसलिए दी फांसी, सच जान कांप जाएगी रूह

मृतका लक्ष्मी शर्मा के पिता लालमन शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली तब तक कोई बात नहीं था। वह खाना खाकर खुशी-खुशी घर से स्कूल के लिए निकली उसके बाद दोपहर मे पता चला कि विद्यालय के छत से गिरकर हमारी बेटी घायल हो गयी है,तो विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुँचे जहां पता चला कि हमारी बेटी की मौत हो गयी है।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन खौफ: टीचर ने सीएम योगी को बताया तानाशाह, वीडियो हुआ वायरल

क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है लड़की ने आत्महत्या की है, लेकिन उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। साथ ही हर पहलू पर पुलिस जांच करेगी जिससे मृत्यु का कारण सामने आ सके।

Newstrack

Newstrack

Next Story