TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: युवती के आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Aligarh News: अलीगढ़ के विजयगढ़ थाने के बैरक में रखा गया था 10 मई की रात लगभग 9:00 बजे युवती महिला बैरक से नीचे कूद गई

Lakshman Singh Raghav
Published on: 19 Feb 2023 7:41 PM IST
Big action in the suicide case of a girl by jumping from the roof of the barrack, case filed against three policemen
X

 अलीगढ़: बैरक की छत से कूदकर युवती के आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Aligarh News: अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को विजयगढ़ थाने के बैरक में रखा गया था। 10 मई की रात लगभग 9:00 बजे युवती महिला बैरक से नीचे कूद गई। पुलिस द्वारा उपचार के लिए जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान 3 दिन के बाद युवती ने दम तोड़ दिया था। मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना विजयगढ़ में आज मुकदमा पंजीकृत किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मामले की जांच के लिए सीएम द्वितीय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था।

अवैध रूप से महिला को बैरक में रखा गया था

शनिवार को थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विगत 5 मई 2022 को पीड़ित बबली को महिला आरक्षी शिखा के सुपुर्द किया गया था। पीड़ित बबली को मेडिकल परीक्षण के लिए रवाना किया गया था। पीड़ित बबली को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बंद स्टंप सेंटर के प्रभारी के सम्मुख पेश कर वन स्टॉप सेंटर में दाखिल करना था किंतु महिला आरक्षी शाखा द्वारा बबली को वन स्टॉप सेंटर में न रखकर 5 मई 2022 से 10 मई तक पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण बताकर अवैध रूप से महिला बैरक में अपने साथ रखा।

इलाज के दौरान 3 दिन बाद युवती ने दम तोड़ दिया

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक विजयगढ़ दया नारायण त्रिपाठी और विवेचक उप निरीक्षक बद्रीराम को इस बात की जानकारी थी कि महिला आरक्षी शिखा द्वारा पीड़ित बबली को बैरक में रखा गया है। 10 मई की रात लगभग 9:00 बजे पीड़ित बबली ने महिला बैरक से नीचे कूद गई। पुलिस द्वारा उपचार के लिए जैन मेडिकल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान 3 दिन बाद युवती ने दम तोड़ दिया। बबली के पिता पवन कुमार ने आकाश पुत्र भीकम निवासी बादाम पुतला एटा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षण दया नारायण त्रिपाठी विवेचक उपनिरीक्षक बद्रीराम और आरक्षित शिखा के खिलाफ धारा 343 मुकदमा दर्ज किया गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story