TRENDING TAGS :
SSP ऑफिस में लड़कियों का हल्ला बोल! तोड़ी चुप्पी ....छेड़खानी के खिलाफ उठाई आवाज
यूपी में सीएम योगी के एंटी रोमियो मिशन के बाद शोहदों और मनचलों के उत्पीडन से चुप बैठी पीड़ित लडकियों में अपने उत्पीडन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का हौसला
इलाहाबाद: यूपी में सीएम योगी के एंटी रोमियो मिशन के बाद शोहदों और मनचलों के उत्पीडन से चुप बैठी पीड़ित लडकियों में अपने उत्पीडन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का हौसला और हिम्मत जगी है । इसकी एक झलक देखने को मिली है इलाहाबाद में जहां सैकड़ो की तादाद में लडकियों ने अपने उत्पीडन के खिलाफ एसएसपी के दफ्तर पर हल्ला बोल दिया।
ये भी पढ़ें ... सिर्फ ‘कुंवारी लड़कियों’ को ही कॉलेज में एडमिशन, शादीशुदा महिला के कारण भटकता है ध्यान
-शहर में कोचिंग कर रही लडकियों का आरोप है की कोचिंग के बगल में रहने वाले मनचले ने अपनी छत पर डीजे लगा रखा है।
-उन्होंने बताया कि क्लासेज के समय उसमे अश्लील गाने बजाता है और लडकियों के वहां से गुजरने पर अश्लील कमेन्ट करता है।
-लडकियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाहबाद के SSP दफ्तर के अंदर हल्ला बोल करने आई ये लडकियां पिछले कई महीनो से वह दर्द झेल रही थी जो किसी भी लडकी के लिए नाकाबिले बर्दाश्त होता है। लेकिन हर बार इन्हें डर रहता था की पुलिस इसलिए इनकी आवाज नहीं सुनेगी क्योंकि इसमें आरोपी की पत्नी खुद ही यूपी पुलिस की इंस्पेक्टर है। लेकिन अब जबकि निजाम बदला और सूबे में योगी सरकार ने सत्ता सम्भालते ही जैसे मनचलों और शोहदों के खिलाफ एन्टी रोमियो मिशन शुरू किया तो इन लड़कियों की हिम्मत बढी और लडकियों ने एसएसपी के दफ्तर में हल्लाबोल दिया।