TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अन्नपूर्णा बैंक में सब एक एक मुट्ठी अनाज दें, तो कोई नहीं रहेगा भूखा

गुलावटी, बुलंदशहरः भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने वर्तमान कोरोना संकट के मद्देनजर सभी से गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

राम केवी
Published on: 8 April 2020 8:01 PM IST
अन्नपूर्णा बैंक में सब एक एक मुट्ठी अनाज दें, तो कोई नहीं रहेगा भूखा
X

गुलावटी, बुलंदशहरः भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने वर्तमान कोरोना संकट के मद्देनजर सभी से गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

श्री दिनेश गुर्जर जो कि रामनगर गुलावटी से हैं, सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील कि कोई भूखा ना रहे को ध्यान में रखते हुए, गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए अन्नदान के लिए आगे आएं।

श्री गुर्जर ने कहा कि बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक में अनाज का दान कोई भी दे सकता है। श्री गुर्जर ने 700 किलो आटा (140 बैग), 200 किलो चावल (8 बैग) और 300 किलो चीनी (60 बैग) का दान गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन कराए जाने के निमित्त किया।

इसे भी पढ़ें

मेरठ में कोरोना के कहर के कारण 7 इलाकों को किया गया सील, लिस्ट हुई जारी

श्री गुर्जर ने कहा कि इस समय किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वह इतना जरा सा दान कैसे करे। सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। उन्होंने कहा ईश्वर की कृपा से इस बड़े यज्ञ में यह मेरी छोटी सी आहुति है, यदि हम सब लोग मिलकर इस तरह से गरीबों, भूखे और बेसहारा लोगों तक भोजन और अनाज पहुंचाने के लिए अपने हिस्से की एक-एक आहुति देते रहें तो निश्चय ही हमारे आसपास कोई भूखा नहीं रहेगा और इस कोरोना संकट के समय यही सबसे बड़ी पूजा और सबसे बड़ी सेवा है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story