×

GOA पुलिस और UPSTF ने 4 सट्टेबाजों को पकड़ा,KKR- SRH पर लगाया था दांव

Newstrack
Published on: 26 May 2016 11:50 AM IST
GOA पुलिस और UPSTF ने 4 सट्टेबाजों को पकड़ा,KKR- SRH पर लगाया था दांव
X

लखनऊः गोवा पुलिस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग के गोरखधंधे में शामिल यूपी के 4 सट्टेबाजों को यूपीएसटीएफ की मदद से अरेस्ट किया है। ये KKR और SRH पर सट्टा लगा रहे थे। इनके पास से 6 लाख नगद और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें...जब पेरेंट्स ने लगाई गुहार तो पुलिस ने किया IPL के बुकीज को गिरफ्तार

क्‍या है पूरा मामला

-गोवा पुलिस ने पूर्वरिम पुलिस स्‍टेशन के पास कोची पनविल हाईवे पर स्थित मजेस्टिक होटल के 310 नंबर कमरे में छामेमारी की।

-इसमें चार सट्टेबाजों को पकड़ा जो KKR-SRH पर दांव लगा रहे थे।

-इनके पास सट्टे से जुड़े कई कागजात बरामद किए गए हैं।

-सट्टेबाजों के पास 6 लाख नगद और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

-ये यूपी के प्रमुख सट्टेबाजों में एक बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story