TRENDING TAGS :
कुएं में गिरी बकरी, बचाने गए 3 लोगों की जहरीली गैस की वजह से मौत
कानपुर: कुएं में गिरी बकरी को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगो की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव के अलावा बकरी के शव को भी बाहर निकाल लिया है।
क्या है मामला ?
-घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव की है।
-जहां पूर्व प्रधान सुरेश यादव के भतीजे शिवम की बकरी सोमवार दोपहर को कुएं में गिर गई थी।
-गांव में बने कुएं में पानी तो है लेकिन इसका उपयोग कई साल से नही किया जा रहा है।
-शिवम कुएं में गिरी बकरी निकालने के लिए कुएं में उतर गया।
-लेकिन वह ऊपर नही आया, उसको बचाने के लिए राजेश भी कुएं में उतर गया लेकिन वह भी ऊपर नही लौटा।
-इसके बाद पूर्व प्रधान सुरेश यादव कुएं में उतर गए, लेकिन वह भी नही लौटे।
यह भी पढ़ें... कानपुर के इस मंदिर में हुआ था औरंगजेब का घमंड चूर, जानें कैसे?
अनहोनी का शक होने पर एक ग्रामीण कुएं में उतरा
-ग्रामीणों को किसी अनहोनी का शक हुआ।
-कुएं के ऊपर से आवाज देने पर भी किसी की आहट नही मिली।
-एक ग्रामीण चंद्रपाल भी उस कुएं में उतर गए।
-चंद्रपाल ने देखा कि तीनों बेहोशी के हालत में पड़े हैं।
घटना के बाद शोकाकुल ग्रामीण
ग्रामीण चंद्रभान ने बताया
-ग्रामीण चंद्रभान ने बताया कि जब तीनों लोग वापस नही लौटे तो मैं कुएं में उतरा तो मेरा दम भी घुटने लगा।
-किसी तरह मैंने अपने आप को संभाला और थोडा ऊपर आ कर लंबी सांस ली।
-मैंने किसी तरह हिम्मत बांधकर से कुएं के अंदर देखा तो तीनो लोग एक दूसरे के ऊपर पड़े थे।
-इसके बाद मैं ऊपर आ गया और गांव वालो की मदद मांगी।
-पुलिस को सूचना दी गई और सभी लोगो ने मिलकर तीनो शवों और बकरी को बाहर निकाला।
-चंद्रभान ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें... 7 महीने से बच्चे को नहीं हुई शौच क्रिया, इलाज के लिए PM मोदी से गुहार
जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई मौत
-जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ो लोग जमा हो गए।
-ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला।
-तीनों की मौत जहरीली गैस की चपेट आने से हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
कुएं की गहराई लगभग 30 फिट
-मौके पर पहुंचे एसडीएम विनीत कुमार सिंह ने बताया कि तीनो शव को बाहर निकाल लिया है।
-यह एक-एक कर कुएं में उतरते गए और जहरीली गैस होने की वजह से तीनों की मौत हुई है।
-इस कुएं की गहराई लगभग 30 फिट है।
-कुएं में पानी बहुत कम मात्रा में है और इसका पानी इस्तेमाल नही होता है।
-जिसकी वजह से कुएं गैस बन गई है।
कुएं को बंद कराया जाएगा
-प्रधानपति सत्यराम के मुताबिक इस कुएं को बंद कराया जाएगा।
-विक्टिम फैमिली को सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।