×

VIDEO: गोदाम में आग लगने से ढही छत, मलबे में दब कर एक की मौत, कई घायल

दमकल ने जब आग बुझानी शुरू की तो गोदाम में पानी भरने लगा और जल चुकी छत और दीवारें चटक गईं। इससे छत धंस गई और लपटों में फंसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दब कर दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्‍हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में एडमिट करवाया है।

zafar
Published on: 30 Dec 2016 1:43 PM IST
VIDEO: गोदाम में आग लगने से ढही छत, मलबे में दब कर एक की मौत, कई घायल
X

VIDEO: गोदाम में आग लगने से ढही छत, मलबे में दब कर एक की मौत, कई घायल

लखनऊ: राजधानी के काकोरी में शुक्रवार को एक कोयला गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की दीवारें और छत धमाके के साथ ढह गईं। इस हादसे में मलबे में दब कर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

छत गिरने से मौत

-राजधानी के काकोरी एरिया में शुक्रवार सुबह इस्‍लामुदीन के कोयले के गोदाम में अचानक आग लग गई।

-आग की लपटें उठती देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाकर पुलिस और दमकल को बुलाया।

-दमकल ने जब आग बुझानी शुरू की तो गोदाम में पानी भरने लगा और जल चुकी छत और दीवारें चटक गईं।

-इससे छत धंस गई और लपटों में फंसे एक युवक की मौके पर ही दब कर मौत हो गई।

आगजनी का आरोप

-मलबे में दब कर दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्‍हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में एडमिट करवाया है।

-मृतक का शव पुलिस ने पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

-इस्‍लामुददीन ने अराजक तत्‍वों द्वारा आग लगाए जाने का आरोप लगाया है।

-पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...



zafar

zafar

Next Story