×

काशी में सर्राफा व्यापारियोॆ ने बेची नमो चाय,किया EXCISE DUTY का विरोध

Admin
Published on: 11 March 2016 5:10 PM IST
काशी में सर्राफा व्यापारियोॆ ने बेची नमो चाय,किया EXCISE DUTY का विरोध
X

वाराणसी: बीते लोकसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक ब्रांड बन चुके 'नमो चाय' के बारे में तो आपने सुना ही होगा। साथ ही आप 'चाय पर चर्चा' के बारे में भी जानते होंगे। आज हम आपको 'नमो चाय' की बिक्री कर रहे व्यापारियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने इस कार्यक्रम का नाम 'चाय पर खर्चा' रखा है। दरअसल, हाल ही में आम बजट के दौरान स्वर्ण व्यापार पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क के विरोध में कई व्यापारी सड़क पर उतर आएं हैं और तरह-तरह से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। यह मामला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का वाराणसी है जहां सर्राफा व्यापारियों ने शुक्रवार को नमो चाय की बिक्री कर उत्पाद शुल्क का विरोध किया।

namo-tea प्रदर्शन करते व्यापारी

दो चाय पर पैन कार्ड जरूरी

वाराणसी के सर्राफा व्यापारियों ने सड़को पर चाय का स्टॉल लगाकर आम नागरिकों और आने-जाने वालों को चाय दी। इस कार्यक्रम में उन्होंने एक शर्त भी रखी। व्यापारियों ने दो चाय पीने वालों से पैन कार्ड देने का भी शर्त रखी।

tea लोगों द्वारा दी जाने वाली नमो चाय

'हमारे इस काम से शायद पीएम को समझ में आये हमारा दर्द'

लोगों को फ्री में चाय पिलाकर अपना विरोध प्रकट करने वाले व्यापारियों में से एक प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा की पीएम मोदी चाय वाले से पीएम बने हैं तो शायद वो हमारा दर्द समझे और उत्पाद शुल्क वापस लेलें।

पिछले आठ दिनों से बंद हैं दुकाने

उत्पाद शुल्क के खिलाफ आवाज उठाने वाले इन व्यापारियों ने पिछले आठ दिनों से अपनी दुकाने बंद रही हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ये व्यापारी कभी सब्जी बेच रहे है तो कभी चाय बांट रहे है। इन्हे एक हफ्ते में करोड़ो रुपये का नुकसान हो चुका है लेकिन अभी तक शायद पीएम मोदी के कानों में यह बात पहुंची नहीं है।



Admin

Admin

Next Story