×

गोल्डेन बाबा एक आम आदमी की तरह कर सकते हैं कुंभ स्नान: हाईकोर्ट

याची की तरफ से कहा गया कि उसे स्नान करने नही दिया जा रहा है। जिसपर कोर्ट ने कहा कोई किसी को भी स्नान करने से नही रोक सकता। वह आम आदमी की तरह से स्नान कर सकते है। किंतु उनकी वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़नी नही चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 7:50 PM IST
गोल्डेन बाबा एक आम आदमी की तरह कर सकते हैं कुंभ स्नान: हाईकोर्ट
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूना अखाड़ा से असम्बद्ध हुए गोल्डन बाबा को शाहीस्नान करने की अनुमति देने का समादेश जारी करने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वह आम आदमी की तरह से कुम्भ स्नान करने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के हजारों गन्ना किसानों का भुगतान होने से कृषकों में फैली खुशी की लहर

इस दौरान उन्हें कोई सरकारी सुविधाएं नही मिलेगी। कानून व्यवस्था कायम रखकर शांति से स्नान करेंगे। गोल्डन बाबा ने हाईकोर्ट ऐसा करने का आश्वासन भी दिया है। मेला प्रशासन द्वारा शाही स्नान की अनुमति न देने को याचिका में चुनौती दी गयी थी।

ये भी पढ़ें- SC के फैसले पर मायावती बोलीं- ‘मीडिया व बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें तो बेहतर’

यह आदेश न्यायमूर्ति पी के एस बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने गोल्डन बाबा की याचिका पर दिया है। राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सुधांशू श्रीवास्तव का कहना था कि मेला क्षेत्र में मारपीट के मामले में याची पर पाबंदी की कार्यवाही की गयी है।

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बोली सपा- देखना है CM कार्यवाही का साहस जुटा पाते हैं या नहीं?

इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे है। तीन में सजा हो चुकी है। जूना अखाड़ा ने इन्हें निष्कासित कर दिया है। शाही स्नान अखाड़ो द्वारा किया जाता है। ऐसे में याची को शाही स्नान की अनुमति नही दी जा सकती।

याची की तरफ से कहा गया कि उसे स्नान करने नही दिया जा रहा है। जिसपर कोर्ट ने कहा कोई किसी को भी स्नान करने से नही रोक सकता। वह आम आदमी की तरह से स्नान कर सकते है। किंतु उनकी वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़नी नही चाहिए।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story