TRENDING TAGS :
Gonda News: बालिका के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
धमकी देते हुए दुराचारियों ने कनपटी पर अवैध असलहा लगाकर बोले आवाज निकली तो जान चली जाएगी
कांसेप्ट इमेज
Gonda News: गोंडा के मनकापुर से बालिका के साथ दूसरे समुदाय के दबंग द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिता द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार दुष्कर्म के साथ बालिका का अश्लील वीडियो भी बनाया गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए चाहे लाख कदम क्यों न उठा लिए जाएं लेकिन हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी रहते हैं जो महिलाओं की इज्जत को तात-तार करने में जरा भी गुरेज नहीं करते हैं। और इन्ही लोगों की नीच मानसिकता के चलते बेटियां सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।
मनकापुर थाना कोतवाली का मामला pic(social media)
बता दें कि प्रकरण मनकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता द्वारा मनकापुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह उनके घर पर दीन मोहम्मद, बेचन, तथा सल्लन अपने जीजा धूमन के साथ मेरे घर आ गये। कनपटी पर अवैध असलहा लगाकर बोले आवाज निकली तो जान चली जाएगी। वहीं दीन मोहम्मद मेरी लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़ कर खींच कर बाहर ले आए। तब मेरी बेटी ने रोते हुए बताया कि जब सोमवार की शाम शौच के लिए गई थी। तब दीन मोहम्मद ने उसके साथ जबरन दुराचार किया था। तथा उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया था। दुराचारियों ने धमकी दी कि यदि किसी से बताया तो तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा। जिस के डर से उसने शाम को यह बात नहीं बताई। सिर्फ इतनी ही बात बालिका बता पाई थी कि दबंगों ने उसे गाड़ी पर खींच कर बैठा लिया। जब गांव वालों ने पीछा किया तो गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर छोड़कर चले गए। पिता का आरोप है कि वह लोग उसके लड़की का धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही साथ पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है ।