×

Gonda News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 479 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

Gonda News: विकास खंडों एवं नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत में कुल 674 जोड़ों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 479 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

Vishal Singh
Published on: 20 Jan 2025 9:46 PM IST
Gonda News
X

479 couples Marriage of solemnized under Chief Minister Mass Marriage Scheme (Photo: Social Media)

Gonda News: जिले के सभी विकास खंडों एवं नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत में कुल 674 जोड़ों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 479 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें 49 जोड़ों का विवाह इस्लामिक रीति-रिवाज से तथा शेष का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से सम्पन्न कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विवाह भवन की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता हेतु अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा टेंट आदि की सुरक्षा हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को अधिकृत किया गया। पांच सदस्यीय टीम गठित कर उपहार सामग्री की गुणवत्ता एवं उपलब्ध कराए गए नमूनों के मिलान हेतु जांच भी कराई गई।

मंत्रियों ने दिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति वर्धन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार ने विवाह मंडप पर बैठे जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की तथा कहा कि हमारी सरकार में कोई भी गरीब कन्या विवाह से नहीं बचेगी, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हो।

प्रति जोड़े 51 हजार रुपये की धनराशि

हमारी सरकार विवाह पर 10 लाख रुपये खर्च करती है। सामूहिक विवाह के लिए प्रति जोड़े 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है, जिसमें 10 हजार रुपये की उपहार सामग्री तथा घरेलू सामान जैसे चांदी की पायल, बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, दुल्हन के लिए दो सेट कपड़े, दूल्हे के लिए एक सेट कपड़े, दीवार घड़ी, ब्यूटी केयर किट आदि शामिल हैं। विवाह के बाद 35 हजार रुपये सीधे लड़की के खाते में भेजे जाते हैं तथा 6 हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story