×

Gonda News:अधिवक्ता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिवक्ताओं में भड़का आक्रोश, बड़े आन्दोलन की चेतावनी

Gonda News: अधिवक्ताओं का यह आंदोलन निरन्तर उग्र होता जा रहा है और अपने मांगो के समर्थन में कई बार जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा को सरकार द्वारा बनाये गए काले कानून को समाप्त करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया था।

Vishal Singh
Published on: 1 March 2025 7:38 PM IST
Advocates protesting against the Advocates Amendment Act 2025
X

अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्तागण (Photo- Social Media)

Gonda News: गोण्डा में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लाया गया अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का पूरे देश में विरोध हो रहा है। बार एसोसिएशन गोण्डा के हज़ारों अधिवक्ताओं द्वारा मोदी एवं योगी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया और मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल कार्यालय का घेराव कर भारत के राष्ट्रपति को अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 को वापस लेने के लिए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।

विगत 19 फरवरी 2025 से अधिवक्ताओं का यह आंदोलन निरन्तर उग्र होता जा रहा है और अपने मांगो के समर्थन में कई बार जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा को सरकार द्वारा बनाये गए काले कानून को समाप्त करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया था।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र तथा महामंत्री मनोज कुमार मिश्र ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "यदि मोदी योगी सरकार ने अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बंद नही किया तो पूरे देश मे केंद्र एवं राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मुहिम चलाई जाएगी. जिसके लिए अधिवक्ता समाज हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है।"

अधिवक्ताओं ने मोदी - योगी के खिलाफ की चेतावनी

अधिवक्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए उग्र प्रदर्शन के दौरान सभी साथियों ने "मोदी - योगी होश में आओ - होश में आओ', काला कानून वापस हो - वापस हो" आदि नारे लगाते हुए सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 सरकार वापस नही करती है तो इसका परिणाम बहुत गंभीर होगा।

बड़ी संख्या में उपस्थित रहे अधिवक्ता

प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ता दीनानाथ त्रिपाठी, विनय कुमार शुक्ल दयाशंकर शुक्ल उमेश उपाध्याय, संतोष पांडेय, अरविंद कुमार पांडेय, बिंदेश्वरी दुबे, संगम लाल दुबे, संगम लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह पूर्व मंत्री, जितेंद्र यादव अजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह अमर चन्द, जयदिनेश शुक्ल, भगौती मिश्र, दुर्गेश विश्वकर्मा, अनिकेत मिश्र, अजय विक्रम सिंह, गौरी शंकर, रितेश यादव, प्रमोद कुमार चौबे, राजकुमार द्विवेदी ओम प्रकाश राजेश द्विवेदी, ओमकार बाबा, मदन गोपाल श्रीवास्तव, चारु चंद मिश्रा, अरविंद तिवारी, अंकित तिवारी, राजेश मिश्रा, आलोक तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, ध्रमेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अरबी, समीम अतहर, महेश सिंह, दिनेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद चौबे, बाबा ओंकार, विश्वनाथ गिरी, अभय श्रीवास्तव आदि काफी संख्या में अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story