TRENDING TAGS :
बीजेपी सांसद बृजभूषण ने एके शर्मा को बताया ‘यशस्वी मुख्यमंत्री’, जनसभा में लोगों को चौंकाया
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी मंत्री एके शर्मा को मुख्यमंत्री शब्द से संबोधित किया।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पहले चार चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। 5वें चरण की वोटिंग के लिए तैयारी जारी है। तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर भी जारी है। इसी क्रम में कैसरगंज से वर्तमान बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह अपने बेटे व कैसरगंज सीट से इस बार के बीजेपी उम्मीदावर करणभूषण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को खुले मंच से यशस्वी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इसे बाद वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए।
एके सिंह ने बृजभूषण सिंह की तारीफ की
बीते दिन यानी शुक्रवार को करनैलगंज में बीजेपी प्रत्याशी करणभूषण सिंह के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रदेश ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे थे। जनता को संबोधित करते हुए एके शर्मा ने कहा, “आपके जिले के ही नहीं, आपके मंडल के ही नहीं, सिर्फ पूर्वांचल के ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति में कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चार दशकों से वर्चस्व कायम है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, ठीक उसी तरह सांसद बृजभूषण इस क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। एके शर्मा ने आगे कहा, सांसद बृजभूषण सिंह को वोट मांगने की जरूरत नहीं, उनको किसी से कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। कैसरगंज की जनता स्वयं करण भूषण को जिताने के लिए लालायित हैं।"
सांसद बृजभूषण ने एके शर्मा को बताया मुख्यमंत्री
एके शर्मा के संबोधन के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा, “करणभूषण को आशीर्वाद देने आए उत्तर प्रदेश के 'यशस्वी मुख्यमंत्री' एके शर्मा का स्वागत व अभिनंदन हैं। जैसे ही उन्होंने यह कहा वहां बैठे लोग चौंक गए। उसके बाद उन्होंने कहा, यह जिंदगी एक रेल की पटरी तरह नहीं है। जिंदगी नदी की धारा की तरह है। रेल की पटरी एक निश्चित स्थान पर रहती है, लेकिन नदी अपनी धारा बदलती रहती है। बता दें, जिस समय सांसद बृजभूषण सिंह मंत्री एके शर्मा की तारीफ कर रहे थे। मंत्री शर्मा मंच पर ही मौजूद थे और मुस्कुरा रहे थे।