×

Gonda News: परीक्षा देने जा रहे B.scछात्र की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल

Gonda News: दोनों छात्र बाइक पर सवार थे और जैसे ही वे हारीपुर के पास पहुंचे, तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को पीछे किया, जिसके कारण आलोक मिश्र ट्रक के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

Vishal Singh
Published on: 10 Jan 2025 10:37 PM IST
B.sc student dies in road accident
X

परीक्षा देने जा रहे B.scछात्र की सड़क हादसे में मौत (मृतक की फाइल फोटो)- (Photo- Social Media)

Gonda News: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी अंतर्गत एक गांव में रहने वाले एलबीएस डिग्री कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। साथ ही, हादसे में उसका साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुखद घटना गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हारीपुर स्थित चौपाल सागर के पास घटी, जब दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय आलोक कुमार मिश्र (लालू), जो लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बीएससी के छात्र थे, सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनका साथी छात्र दिव्यांशु ओझा, जो 19 वर्ष का है, गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों छात्र बाइक पर सवार थे और जैसे ही वे हारीपुर के पास पहुंचे, तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को पीछे किया, जिसके कारण आलोक मिश्र ट्रक के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आलोक कुमार मिश्र को मृत घोषित कर दिया। दिव्यांशु ओझा की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसे अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक छात्र आलोक कुमार मिश्र के माता-पिता के लिए यह हादसा एक बड़ा आघात है, क्योंकि वह उनका इकलौता बेटा था। जब इस हादसे की जानकारी परिवार को मिली, तो वहां कोहराम मच गया और उनके परिजन शोक में डूब गए।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है। यह दुखद घटना क्षेत्रवासियों के लिए एक गहरी छाप छोड़ गई है, और इसने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story