×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gonda News: दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके बच्चे को पीटा, महिला का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज

Gonda News: उसके गांव के ही विपक्षी दानिश पुत्र अत्तन, इमरान पुत्र फैज मोहम्मद, कलीम पुत्र लाल मोहम्मद, आजाद पुत्र इदरीश तथा ननके पुत्र अनीस आदि ने बच्चों के विवाद के कारण उसके घर में घुसकर मारपीट की,जिससे उसका सिर फट गया तथा उसके बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Nov 2024 10:21 PM IST
Gonda News ( Pic- News Track)
X

Gonda News ( Pic- News Track)

Gonda News: जिले के कोतवाली पुलिस की निरंकुश कार्यशैली से दबंगों व अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं जिनमें कानून का भय नहीं दिख रहा है। ताजा मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया है,जहां बेखौफ दबंगों ने बच्चों के विवाद को लेकर रविवार को दिनदहाड़े एक घर में घुसकर महिला से मारपीट की,जिससे उसका सिर पर गहरी चोट आई है तथा उसके बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने औपचारिक रूप से आरोपियों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मौजा भोंका के ग्राम जले पुरवा निवासिनी पीड़ित महिला रिजवाना पत्नी अख्तर ने पुलिस को दी तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि रविवार की सुबह लगभग 8.30 बजे उसके गांव के ही विपक्षी दानिश पुत्र अत्तन, इमरान पुत्र फैज मोहम्मद, कलीम पुत्र लाल मोहम्मद, आजाद पुत्र इदरीश तथा ननके पुत्र अनीस आदि ने बच्चों के विवाद के कारण उसके घर में घुसकर मारपीट की,जिससे उसका सिर फट गया तथा उसके बच्चे को भी काफी चोटें आई हैं।

बताया कि विपक्षी गणों ने इसी तरह का विवाद विगत 08.नवम्वर 2024 को भी किया था और घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए तथा जान-माल की धमकी दी थी। इस समय उसके पति रोजी-रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं और वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। इसी का फायदा उठाकर हमेशा गाली -गलौज तथा जान-माल की धमकी देते रहते हैं। महिला का आरोप है कि विपक्षी सरकश व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं,इनके द्वारा उसके साथ कभी भी जान-माल का नुक़सान हो सकता है। पीड़िता ने मामले की जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने व विपक्षियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर लिया है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story