TRENDING TAGS :
Gonda News : धोखाधड़ी करने पर दामाद सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज
Gonda News : जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बंधवा निवासिनी राजकुमारी पत्नी कृपाराम ने धोखाधड़ी को लेकर दामाद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
Gonda News : जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बंधवा निवासिनी राजकुमारी पत्नी कृपाराम ने धोखाधड़ी को लेकर दामाद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर छलकपट से जमीन बैनामा करा लेने, अश्लील हरकत करते हुए मारपीट व छिनैती करने के आरोप में कार्यवाई की गई है।
पीड़िता का आरोप था कि शिवशंकर, जगप्रसाद निवासी भगोहर, राजकुमार निवासी जमादार पुरवा मोहम्मद इस्लाम, आदित्य, गुड़िया पत्नी शिवशंकर व दो व्यक्ति अज्ञात निवासी भगोहर ने उसकी सांस पूनम जो कि काफी वृद्ध तथा देख सुन पाने में असमर्थ हैं। पीड़िता अपनी देवरानी को लेकर वजीरगंज अस्पताल गई थी। आरोपियों ने सास को अकेली पाकर धोखे से उनके नाम की कृषि योग्य भूमि को जलसाजी कर बीते 23 दिसम्बर को बैनामा करा लिया। आरोपियों ने 27 दिसम्बर शाम को पीड़िता अपनी बहन के देवर के लड़के नितेश के साथ आ रही थी कि तभी रसूलपुर मुर्गी फार्म के पास पहले से घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने रोककर अभद्रता करते हुए मुक्का थप्पड़ से मारा पीटा तथा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया।
शिव शंकर ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए पहने हुए जेवरात सोने की माला झुमकी भी छीन लिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया है कि न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।