×

Gonda News: आयुक्त ने नन्दा इंस्टीट्यूट बहराइच द्वारा किए गए डीफार्मा छात्रों के साथ फर्जीवाड़े की जांच डीएम मोनिका रानी को सौंपी

Gonda News: वर्ष 2021 में डीफार्मा डिग्री हेतु भारी भरकम शुल्क जमा करने के बाद भी इंस्टीट्यूट द्वारा बगैर रोल नम्बर के मार्कशीट, व प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर संतुष्ट करने का खेल तो चलने के साथ साथ पीसीआई लखनऊ से ग्रीनकार्ड दिलाने हेतु छात्रों को आश्वासन पर आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 4 April 2025 8:36 PM IST
Commissioner handed over to DM Monica Rani investigation of fraud D Pharma students Nanda Institute Bahraich news in hindi
X

आयुक्त ने नन्दा इंस्टीट्यूट बहराइच द्वारा किए गए डीफार्मा छात्रों के साथ फर्जीवाड़े की जांच डीएम मोनिका रानी को सौंपी (Photo- Social Media)

Gonda News: यूपी में बहराइच जिले के नानपारा रोड, तैबाजोत स्थित नन्दा इंस्टीट्यूट द्वारा डिग्री न दिए जाने से करीब 07-08 माह पूर्व छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा जांच कराए जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही न होने से जिला प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। मालूम हो कि वर्ष 2021 में डीफार्मा डिग्री हेतु भारी भरकम शुल्क जमा करने के बाद भी इंस्टीट्यूट द्वारा बगैर रोल नम्बर के मार्कशीट, व प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर संतुष्ट करने का खेल तो चलने के साथ साथ पीसीआई लखनऊ से ग्रीनकार्ड दिलाने हेतु छात्रों को आश्वासन पर आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।

इंस्टीट्यूट के कार्यशैली से परेशान होकर छात्रों द्वारा कानून का सहारा लेने के साथ साथ अन्य छात्रों को भी व्हाट्सएप के माध्यम से जगाने का प्रयास किया गया। जिससे तिलमिलाए इंस्टीट्यूट के 02 गुर्गों द्वारा दूरभाष पर छात्र को धमकियां दी गई।


जिसके फलस्वरूप दोनों गुर्गों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके बाद आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पत्रांक 1916 गत-26 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी मोनिका रानी को जांच सौंपते हुए नन्दा इंस्टीट्यूट द्वारा वर्ष 2021 के छात्रों को दी गई बगैर रोल नम्बर की मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टीफिकेट के क्रम में नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु 06 माह बाद भी कार्यवाही नही हुई।

छात्र द्वारा हैरान परेशान होकर विगत 04 अप्रैल 2025 को दुबारा आयुक्त के समक्ष शिकायती पत्र देकर चेयरमैन दिनेश वर्मा व साजिश में सहयोगी प्रिंसिपल सुरेन्द्र सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। जिसके बाद आयुक्त देवीपाटन ने मामले की जांच डीएम मोनिका रानी को सौंपा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story