×

Gonda News: साइबर सेल ने पीड़ितों की फ्राॅड गयी 90 हजार रूपये कराए वापस, पीड़ितों ने किया धन्यवाद

Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा साइबर ठगी अपराध की रोकथाम के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देशानुसार पीड़ितों के खातों में 90 हजार रुपये वापस कराए गए।

Vishal Singh
Published on: 5 March 2025 4:03 PM IST
Gonda News: साइबर सेल ने पीड़ितों की फ्राॅड गयी 90 हजार रूपये कराए वापस, पीड़ितों ने किया धन्यवाद
X

Gonda News: जिले में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ितों के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए 90 हजार पीड़ितों के खाते में वापस कराए गयी।

पीड़ितों ने साइबर सेल टीम को दिया धन्यवाद

पीड़ित कैलाश सिंह निवासी एलबीएस चैराहा थाना नगर कोतवाली के साथ क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए ठगी होने, पीड़ित शुभम तिवारी निवासी बनवरिया थाना कोतवाली नगर के साथ 2800 रूपये, पीड़ित निजामुद्दीन निवासी थाना वजीरगंज के साथ 4900 रुपए, पीड़ित अब्दुल रहमान निवासी थाना खोड़ारे के साथ 4967 रूपये, पीड़ित राहुल सिंह निवासी थाना नगर कोतवाली के साथ 2927 रूपये, पीड़ित दिवाकर प्रसाद शर्मा निवासी झंझरी ब्लाक थाना कोतवाली नगर के साथ 2537 रूपये की ठगी हुई थी। साइबर फ्राॅड के बाद पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ितों के 90 हजार रुपए की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया।

ऐसे करें खुद का बचाव

साथ ही बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। पैसा निकलने के बाद पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, OTP, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।

साइबर सुरक्षा टिप्स

  • ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
  • किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
  • सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
  • अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।
  • अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।
  • ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।
  • पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।
  • ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
  • साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
  • ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story