×

Gonda News: गोंडा में कर्नलगंज नगर पालिका सीमा विस्तार पर आला अधिकारियों का फरमान हुआ बेअसर,आज तक नहीं हुआ सीमांकन

Gonda News: नगर पालिका कर्नलगंज क्षेत्र के सीमा विस्तार प्रकरण तहसील व विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीपुर से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 Nov 2024 7:38 PM IST
Gonda News
X

Gonda News

Gonda News: नगर पालिका परिषद कर्नेलगंज के सीमा विस्तार का मामला फाइलों में उलझा हुआ है। पिछले वर्षों से नगर पालिका कर्नलगंज क्षेत्र के सीमा विस्तार में नियमों को दरकिनार कर बरती गई गंभीर अनियमितता की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम द्वारा जांच के लिए सात सदस्यों की गठित टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देनी थी। बावजूद पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है और न जांच रिपोर्ट भेजी गई है। इससे सीमा विस्तार में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर धांधली के साथ लापरवाही उजागर हो रही है।

नगर पालिका कर्नलगंज क्षेत्र के सीमा विस्तार प्रकरण तहसील व विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीपुर से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि नगर पालिका सीमा विस्तार के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई है। तमाम ऐसे लोग जिनका घर ग्राम पंचायत में है लेकिन उन्हें नगर का मतदाता बनाया गया। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पैमाइश करने वाली राजस्व टीम ने साजिशन गांव का अस्तित्व खत्म करने की फर्जी व झूंठी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी,जबकि ऐसा नही है। इसके संबंध में बीते दस दिनों पूर्व कुछ मीडिया ने भी समाचार प्रकाशित होने पर संबंधित अधिकारियों में खलबली मची थी।

जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बैक डेट में तीस अक्टूबर को पत्र जारी कर विभिन्न विभागों की सात सदस्यीय टीम गठित की थी। इस टीम में तहसीलदार कर्नलगंज मनीष कुमार, राजस्व निरीक्षक कर्नलगंज, राजस्व निरीक्षक बालपुर बाजार, प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज, क्षेत्रीय लेखपाल व दो अन्य लेखपाल तेज बहादुर व रामनाथ को जांच टीम में शामिल किया गया था। इस जांच टीम के द्वारा एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जानी थी, लेकिन पत्र में दर्शित तारीख से पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है और न ही जांच रिपोर्ट भेजी गई है,जिससे दोनों तरफ के विकास कार्य सहित अन्य कार्य बाधित हुए हैं।

प्रधान के मुताबिक कर्नलगंज नगर पालिका में 208 गाटायें शामिल की गई,जिसका क्षेत्रफल 30.445 हेक्टेयर (करीब 380 बीघे) है,जिसमें लगभग 200 मतदाता ही पाये जा रहे हैं। जबकि फर्जी तरीके से 500 से अधिक मतदाता नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए और नगर पालिका का चुनाव करा लिया गया। इस तरह से शामिल क्षेत्र से कई गुने अधिक शामिल किए गए मतदाता व उनके परिवार अधर में लटक गये हैं जिन्हें निवास स्थान से जुड़े जाति,निवास आय जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजात बनवाने में काफी समस्याएं हो रही है।इस पर ग्राम प्रधान ने ग्राम व नगर का अतिशीघ्र सीमांकन कराते हुए रिपोर्ट मंगवाये जाने क़ी मांग क़ी है। उल्लेखनीय है कि मामले में डीएम व सीडीओ ने बीते अक्टूबर माह में सीमांकन करने के लिए टीम गठित करने का एसडीएम व ईओ को आदेश दिया था , बावजूद आज तक सीमांकन नहीं कराया गया है और डीएम,सीडीओ का आदेश कागजों तक ही सिमटता नजर आ रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story