TRENDING TAGS :
Gonda News: फोन बंद करने वाले आई शामत, कमिश्नर ने कर दी जबर्दस्त कार्रवाई
Gonda News: कमिश्नर ने सहायक श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास पर कड़ा रुख अपनाते हुए संदेश दिया है कि अब से सरकारी काम के प्रति अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कोई संबंधित अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करता है तो उसकी जवाबदेही तय होगी।
Gonda News: देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने लापरवाह और सुस्त अफसरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। दरअसल देवीपाटन मंडल के उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा इन दिनों अवकाश पर हैं। उनके अवकाश पर होने के कारण कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने सरकारी कार्य के संबंध में सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास से बात करनी चाही और जानकारी लेनी चाही, लेकिन अधिकारी ने जानबूझकर फोन स्विच ऑफ कर लिया। इससे कमिश्नर हैरान हो गए और उनके कार्यालय में अफसरों की कार्यशैली में घोर लापरवाही और शिथिलता की शिकायतें प्रमाणित हो गईं।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि कमिश्नर को अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती रहती हैं कि विभिन्न विभागों के अफसर अपनी कमियों को छिपाने के लिए या फिर शिकायतकर्ता का फोन ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए ज्यादातर फोन रिसीव नहीं करते, लेकिन कमिश्नर को यह आसानी से विश्वास नहीं हुआ कि लोग राजनीतिक कारणों से और कोई व्यक्तिगत लाभ न मिलने के कारण शिकायत करते हैं, लेकिन जब अधिकारी ने कमिश्नर का फोन रिसीव नहीं किया। बल्कि फोन स्विच ऑफ कर दिया, तो उन्हें आसानी से अहसास हो गया कि कोई भी शिकायतकर्ता इस तरह से किसी अफसर के खिलाफ शिकायत नहीं करता, इसके पीछे दर्द छिपा है।
बहरहाल, कमिश्नर ने सहायक श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास पर कड़ा रुख अपनाते हुए संदेश दिया है कि अब से सरकारी काम के प्रति अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कोई संबंधित अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करता है तो उसकी जवाबदेही तय होगी।
आपको बता दें कि कमिश्नर का कॉल रिसीव न करने और मोबाइल स्विच ऑफ करने पर सहायक श्रम आयुक्त मोहम्मद अब्बास को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है जब मंडलायुक्त ने किसी जरूरी फाइल के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त से बात करने के लिए निजी सहायक द्वारा कॉल करवाया तो एक बार फोन बजने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया और अधिकारी से बात नहीं हो पाई। जिससे सरकारी काम प्रभावित हुआ।
इस पर आज कमिश्नर ने वरिष्ठ अधिकारी का कॉल रिसीव न करने, कदाचार और जिम्मेदारी व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है। कमिश्नर ने कहा है कि तीन दिन के अंदर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है। आयुक्त द्वारा जारी पत्र से पूरे संभाग के विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है तथा सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी हैरान हैं।