×

Gonda News: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज जाने के लिए सीधे गांव पहुंचेगी बस

Gonda News: महाकुंभ 2025, भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे भव्य आयोजन करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज की ओर आकर्षित कर रहा है।

Vishal Singh
Published on: 15 Jan 2025 3:19 PM IST
Gonda News: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज जाने के लिए सीधे गांव पहुंचेगी बस
X

प्रयागराज जाने के लिए सीधे गांव पहुंचेगी बस  (photo: social media )

Gonda News: महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए गोंडा जिला प्रशासन वह परिवहन विभाग की एक अनोखी पहल सामने आई है। अगर आप अपने गांव से महाकुंभ जाने की इच्छा रखते हैं तो परिवहन विभाग की इस पहल का लाभ उठा सकते हैं। यानी की महाकुंभ जाने वाली बस को आप अपने गांव बुला सकते हैं और गांव से ही बैठकर सीधे प्रयागराज महाकुंभ में जाने का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप के गांव के लोग महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, गोंडा परिवहन विभाग ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि बस आपके घर तक पहुंचेगी और आपको सीधे प्रयागराज महाकुंभ लेके जायेगी। ये कैसे होगा यह हम बताएंगे लेकिन पहले जानते है कि गोंडा परिवहन विभाग ने महाकुंभ जाने वाली यात्रियों के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की हैं।

महाकुंभ 2025 करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा

महाकुंभ 2025, भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे भव्य आयोजन करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज की ओर आकर्षित कर रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन को आसान और व्यवस्थित बनाने के लिए गोंडा प्रशासन और परिवहन विभाग ने विशेष तैयारी की है। यहां से 109 बसें श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक ले जाने के लिए चलाई की जा रही हैं।

गोंडा रोडवेज प्रशासन के एआरएम कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर के अंदर जाम को देखते हुए पीएससी गेट के पास एक अस्थाई बस अड्डे का निर्माण कराया गया और यहां से भी श्रद्धालु प्रयागराज जा सकते हैं।

गोंडा से प्रयागराज के लिए अतिरिक्त बसें भी संचालित

गोंडा से प्रयागराज के लिए नियमित बसों के साथ-साथ अतिरिक्त बसें भी संचालित की जा रही है ताकि भीड़ का प्रभाव कम हो और सभी यात्री आसानी से यात्रा कर सकें। गोंडा परिवहन विभाग ने एक विशेष व्यवस्था की है कि अगर किसी गांव से श्रद्धालु अधिक संख्या में है और वह प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो वह सीधे बसों को अपने गांव बुला सकते हैं। यानी कि अगर आप के गांव से 30 - 35 लोग एक साथ महाकुंभ जाना चाहते हैं तो वह गोंडा बस स्टेशन पर न आकर सीधे अपने गांव बस को बुला सकते हैं। इसके लिए एक बार आपको ARM ऑफिस आकर गांव का नाम, पता और यात्रियों की जानकारी देनी होगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story