TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में नंद बाबा दुग्ध मिशन के लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी, मिले 80 हजार के चेक, DM ने सौंपे चेक
Gonda News: "नंद बाबा दुग्ध मिशन" के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लाभार्थियों को 10 महीने के इंतजार के बाद उनका लंबित अनुदान मिल गया।
Gonda News: गोंडा जिले में "नंद बाबा दुग्ध मिशन" के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लाभार्थियों को 10 महीने के इंतजार के बाद उनका लंबित अनुदान मिल गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 22 लाभार्थियों को 80-80 हजार रुपये के चेक सौंपे। यह कार्यक्रम किसानों और पशुपालकों को स्वदेशी गायों के पालन के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत, लाभार्थियों को स्वदेशी गायों की नस्ल जैसे गिरि, साहीवाल, हरियाणा और थारपारकर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन गायों की खरीद पर 2 लाख रुपये की लागत होती है, जिस पर 40% अनुदान मिलता है। हालांकि, पिछले 10 महीनों से योजना के तहत अनुदान वितरण में देरी हो रही थी, जिससे लाभार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से इस समस्या का समाधान हुआ और प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अनुदान राशि वितरित की। लाभार्थियों ने इसका स्वागत किया और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। एक लाभार्थी, दिलावर खान ने कहा, "दस महीने तक अनुदान रुका हुआ था, लेकिन अब हमें इस योजना का लाभ मिल चुका है, जिससे हम अपने पशुपालन के काम को बेहतर तरीके से चला पाएंगे।"
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, "यह योजना किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए है। प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन हो।"
इस कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी इंद्रभूषण सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।