×

Gonda News: डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति की बैठक, वृक्षारोपण के सम्बन्ध में कही बड़ी बातें

Gonda News: जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

Vishal Singh
Published on: 23 Jan 2025 5:01 PM IST
Gonda News
X

District Environment Committeea and District Ganga Committee meeting Gonda news in hindi (Photo: Social Media)

Gonda News: जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष 2024 में किये जाने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में शत-प्रतिशत जियोटैगिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मृत हो चुके पौधों के स्थान पर पुनः पौधों को पुनर्जीवित करने के भी निर्देश दिये हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभागों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत जियोटैगिंग करें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्थित वेटलैण्ड को अतिक्रमण व जलकुम्भी से मुक्त किया जाये तथा मृत हो चुके वेटलैण्ड को पुनर्जीवित किया जाये। बैठक में डीएम ने नगर निगम गोण्डा को निर्देश दिये हैं कि शहर से निकलने वाले कूड़े-कचरे का समय से निस्तारण करते रहें। साथ ही खनन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार निरीक्षण करें, तथा जनपद में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे जनपद में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से न चल सके। साथ ही जिले में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जिले में कहीं भी अवैध मिट्टी खनन न हो सके।

बैठक में डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पौधरोपण की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पौधों की जियोटैगिंग सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मत्स्य विभाग, कृषि विभाग और एनआरएलएम विभाग मिलकर जलकुंभी का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में टेढ़ी नदी के किनारे पौधरोपण किया जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरी तैयारी कर ली जाए और जिले की टेढ़ी नदी पर पौधरोपण किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी मनरेगा, खनन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र सिंह, पीडब्लूडी विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका गोंडा व नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story