×

Gonda News : वनटांगिया गांवों के विकास को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्राथमिक विद्यालय की मिली स्वीकृति

Gonda News: बैठक में सभी अधिकारियों से विभागवार ग्रामों में विकास से सम्बन्धित समीक्षा की गई तथा ग्राम में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से जानकारी ली गई। बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

Vishal Singh
Published on: 3 Feb 2025 6:04 PM IST
Gonda News
X

DM meeting with officials regarding development of Vantangiya villages Gonda News in hindi (Photo: Social Media)

Gonda News : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में वनटांगिया ग्रामों के विकास से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वनटांगिया ग्रामों के विकास से सम्बन्धित शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, पेंशन विभाग सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

विकास से सम्बन्धित समीक्षा की गई

बैठक में सभी अधिकारियों से विभागवार ग्रामों में विकास से सम्बन्धित समीक्षा की गई तथा ग्राम में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से जानकारी ली गई। बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी निर्माण ने बताया कि वनटांगिया ग्राम महेशपुर एवं बुटहनी में प्राथमिक विद्यालय निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है, धनराशि आवंटित होते ही उक्त दोनों ग्रामों में विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे ने बताया कि वनटांगिया के सभी गांवों के लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दिया जा चुका है, तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है।

ये रहें मौजूद

बैठक के दौरान चकबंदी अधिकारी ने बताया कि वनटांगिया गांवों के सभी परिवारों को भू-अधिकार पत्र दिए जा चुके हैं, तथा उनकी भूमि के चिह्नांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वनटांगिया गांव के सभी परिवारों के राशन कार्ड जारी हो चुके हैं, सभी लाभार्थियों को समान राशन का लाभ दिया जा रहा है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, विद्युत विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story