TRENDING TAGS :
Gonda News: पर्यटन और सिंचाई कार्यों की DM ने की समीक्षा बैठक, कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह बैठक में रहे मौजूद
Gonda News: लेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग और स्थानीय पर्यटन विकास से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Gonda News: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग और स्थानीय पर्यटन विकास से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक गोण्डा सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, सांसद गोण्डा/केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा जनपद में कराए गए नहरों की सिल्ट सफाई, कल्वर्ट और पुलिया निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई, साथ ही स्थानीय पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के मन्दिरों और अन्य स्थानों पर किए जा रहे निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत में सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद गोण्डा में 2024-25 वित्तीय वर्ष में रबी फसली 1432 में किए गए सिल्ट सफाई कार्यों के साथ-साथ नहर संचालन की स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में विधायक गोण्डा सदर ने नहरों में सिल्ट आने से रोकने के उपायों की जानकारी मांगी, जिस पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंताओं ने तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी दी। अधिशासी अभियंता (नोडल) ने बताया कि जनपद में कुल 776 किलोमीटर नहरों पर सिल्ट सफाई का कार्य किया गया है।
बैठक में विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का ड्रोन प्रस्तुतिकरण भी किया गया, जिसे जनप्रतिनिधियों ने सराहा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भविष्य में इसी तरह के गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश दिए। बैठक में चरसरी तटबन्ध पर रोड बनाने के संबंध में सांसद कैसरगंज ने प्रस्ताव रखा, जिस पर संबंधित अधिशासी अभियंता ने इसे जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, जनपद की नहरों और ड्रेनों पर चल रहे पुलिया निर्माण और पुनरोद्धार कार्यों की समीक्षा की गई, और जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को जल्दी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एक्सईएएन बाढ़खण्ड जय सिंह, एक्सईएएन सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पांडेय, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।