×

Gonda News: डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक

Gonda News: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

Vishal Singh
Published on: 23 Jan 2025 4:19 PM IST (Updated on: 23 Jan 2025 4:22 PM IST)
DM Reviews Progress of Works of Jal Jeevan Mission Meeting
X

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक- (Photo- Social Media)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा में "जल जीवन मिशन" हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पाइप डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों के निर्माण के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए, तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें, इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

मार्गों को समय से सही कराएं

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त मार्गों को समय से सही कराकर सभी लोगों को अवगत कराया जाय। जिससे आवागमन में जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार, समस्त कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story