×

Gonda News: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Gonda News: करनैलगंज तहसील क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Vinay Singh
Published on: 6 Jan 2025 9:58 PM IST
Driver killed in tractor trolley overturn on highway
X

हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम (मृतक की फाइल फोटो)- (SOCIAL MEDIA)

Gonda News : उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के करनैलगंज तहसील क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटी

बता दें कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालपुर जट में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इसमें बालपुर जट के पवनपुर टेपरा गांव निवासी 45 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रामबाबू उर्फ ​​बबलू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी रजनी देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे उसका हंसता-खेलता परिवार अनाथ हो गया।

परिजनों के मुताबिक वह बिजली विभाग के ठेकेदार मदन लाल गोस्वामी का ट्रैक्टर चलाता था। वह बिजली विभाग के काम से गोंडा गया था और वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली लेने आए ठेकेदार को हादसे से नाराज परिजनों ने ट्रैक्टर ट्राली ले जाने से रोक दिया।

पुलिस से नहीं हो सका संपर्क

मृतक के 22 वर्षीय सत्यम, 18 वर्षीय ओमकार, 25 वर्षीय कविता समेत तीन बच्चे हैं। इनमें से बेटी समेत दो बच्चों की शादी हो चुकी है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर कॉल की गई, लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story