×

Gonda News: विद्युत विभाग में छह वर्षों से तैनात हैं कर्मचारी, तबादले न होने से विभाग पर उठ रही है ऊंगली

Gonda News: गोंडा जिले के तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में छह वर्षों से तैनात एक कर्मचारी की लिखित शिकायत मंडलीय अधिकारी से करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की गई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Dec 2024 10:36 PM IST
Employees posted in electricity department for six years, fingers rising on the department without changing
X

विद्युत विभाग में छह वर्षों से तैनात हैं कर्मचारी, तबादले न होने से विभाग पर उठ रही है ऊंगली: Photo- Newstrack

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में छह वर्षों से तैनात एक कर्मचारी की लिखित शिकायत मंडलीय अधिकारी से करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की गई है।

बता दें कि यह ताजा प्रकरण विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज से जुड़ा है। इस क्षेत्र के निवासी रमाकांत पुत्र रामेश्वर ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है की करीब 6 वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में इस कार्यालय का नव सृजन किया गया था। उसी समय यहां एक कर्मचारी की तैनाती की गई थी। तब से उसके द्वारा झटपट पोर्टल, निवेश मित्र, बिजनेस प्लान योजना, निजी नलकूप योजना, विद्युत चोरी का राजस्व निर्धारण एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का कार्य ऑफिस मेमोरंडम के माध्यम से संबंधित अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है।

कर्मचारी द्वारा धन उगाही करने का मामला भी है

यही नही कर्मचारी द्वारा कई गांवों में अवैध रूप से कटिया कनेक्शन संचालित कराया जा जाता है। विजलेंस टीम द्वारा चोरी पकड़ने पर, दोनों के बीच समन्वय स्थापित कर धन उगाही करना, विजलेंस टीम से बात न बनने पर खण्ड कार्यालय में विभागीय नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से राजस्व निर्धारण की धनराशि घटाकर जमा करवाते हुए निस्तारण करवा देने का कार्य किया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी द्वारा विभिन्न माध्यम से वसूली गयी धनराशि प्रतिमाह संबंधित अधिकारियों को दिया जा रहा है।

शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा कर्मचारी का बचाव करते हुए स्थानान्तरण नहीं होने दिया जाता है। कर्मचारी द्वारा नशे की हालत में कार्य करते हुए उपभोक्ताओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और अपने भाई व मित्र की फर्म पर वर्क आर्डर व सप्लाई आर्डर का कार्य कराया जा रहा है। अवैध कार्य में हस्तक्षेप करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण करवा दिया जाता है। कर्मचारी द्वारा बिजनेस प्लान योजना, जमा योजना एवं केन्द्र सरकार की कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने संबंधित कर्मचारी का स्थानांतरण किये जाने की मांग की है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story