TRENDING TAGS :
Gonda News: विद्युत बिल की वसूली करने गए कर्मचारियों की पिटाई, शिकायत दर्ज
Gonda News: फर्म संचालक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। कर्मचारियों ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है।
Gonda News ( Pic- News Track)
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में विद्युत बिल क़ी वसूली करने गये संविदा कर्मचारियों क़ो एक फर्म के लोगों ने गाली देकर अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। पीड़ित कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज में तैनात संविदा कर्मचारी बाबादीन, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार द्विवेदी, परमेश्वर व टेक्नीशियन सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर दी है ।तहरीर मे कहा है कि शनिवार क़ो कर्मचारियों क़ी टीम बकाया विद्युत बिल क़ी वसूली कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ला सोनादासी पुरवा नगर कर्नलगंज निवासी एक व्यक्ति द्वारा फर्म का संचालन किया जा रहा है।
जिसके पास कर्मचारियों क़ी टीम पहुंची औऱ बकाया विद्युत बिल क़ी धनराशि जमा करने क़ो कहने लगी। जिस पर फर्म संचालक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। कर्मचारियों ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। इस संबंध में कर्नलगंज कस्बे के चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बताया की तहरीर मिली है,जांच क़ी जा रही है। तहरीर सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।