×

Gonda News: आप सभी दिल का रखें ध्यान नहीं तो रहेंगे परेशान - डॉ. पंकज

Gonda News: चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि "आप सभी अपने दिल का रखें ध्यान नहीं तो रहेंगे परेशान। दिल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Vishal Singh
Published on: 25 Jan 2025 9:43 PM IST
Gonda News
X

आप सभी दिल का रखें ध्यान नहीं तो रहेंगे परेशान (Photo- Social Media)

Gonda News: गोंडा में चरक हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य शिविर रेलवे हॉस्पिटल में आज आयोजित किया गया। इस नि:शुल्क शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का ब्लड शुगर ई सी जी के साथ परामर्श दिया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में सीएमएस डॉ अमर, मंडल डॉ एस के मिश्रा ने उद्घाटन करते हुए डॉ पंकज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता का भाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो उसे व्यक्ति गंभीर बीमारी हो बचाया जा सकता है।

चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि "आप सभी अपने दिल का रखें ध्यान नहीं तो रहेंगे परेशान। दिल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

दिल की बीमारी की वजह है खराब लाइफस्टाइल और खान-पान

खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से दिल की बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। दिल का ख्याल रखने के लिए डॉक्टर पंकज ने कहा कि बदलती जीवन शैली, तनाव, खराब खान-पान के कारण हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए आपको कम से कम 45 मिनट व्यायाम, मॉर्निंग वॉक करना चाहिए। खाने में नमक व तेल का सेवन कम करें। वसायुक्त मसालेदार भोजन से बचना चाहिए।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डा अशीष तोमर ने कहा हमारे देश में मधुमेह व उच्च रक्तचाप रोगों की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है या बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है इसलिए ऐसे ही नि:शुल्क कैंप लगाकर लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना पड़ेगा ।

कैंप लगाकर लोगों को किया गया जागरूक

डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ पर भी लोगों को ध्यान रखना होगा और समय-समय पर ऐसे कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान चरक हॉस्पिटल से डॉ अमर मंडल डॉ एसके मिश्रा डॉ रमेश चंद्र , सत्यजीत मौर्य एवं डॉ दीपक मौर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में रेडियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र सिंह राघवेंद्र पंकज सिन्हा मो. शरीफ का अहम योगदान रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story