×

Gonda News: अधिकारों के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को किया गया जागरूक, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर के बारे में दी गई जानकारी

Gonda News: पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा गांवों में चौपाल लगाकर बालिकाओं और महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है ।

Vishal Singh
Published on: 20 Jan 2025 6:09 PM IST
Rights of girls and women were made aware, information was given about Child Help Line number
X

अधिकारों के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को किया गया जागरूक, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर के बारे में दी गई जानकारी- (Photo- Social Media)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानाक्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारों के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब पुलिस कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

अब बालिकाओं और महिलाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

इसी के तहत आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर बालिकाओं और महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। बच्चों को पढ़ने तथा स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों से स्कूल जाने पर रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में पूछा गया तो बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं प्रकट की गईं।

बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर के बारे में बताया गया

बच्चों को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने या बहकावे में न आए न ही कोई खाने पीने की वस्तु ले तथा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं एवम बालिकाओं और बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़ और शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों- 1090,181,102, 108,1076, 1098,1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story