TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा साइबर सेल की सफल कार्रवाई, 60,900 रुपये फ्रॉड से वापस दिलवाए, पीड़ित हुए खुश
Gonda News: शिकायतकर्ता पीड़ित सुहेल अहमद निवासी सिसवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, जहीर अहमद निवासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा फ्राड कॉल पर विश्वास करके रूपए ट्रांसफर कर दिए गए थे।
Gonda News: गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ितों के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 60,900 पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी।
शिकायतकर्ता पीड़ित सुहेल अहमद निवासी सिसवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, जहीर अहमद निवासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा फ्राड कॉल पर विश्वास करके रूपए ट्रांसफर कर दिए गए थे। साइबर फ्रॉड ठगी के उपरान्त आवेदकों द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ितों के 60,900/- रु० की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रुपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया।
साइबर पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ०टी०पी०, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।
साइबर सुरक्षा टिप्स
- ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
- किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।
- अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।
- ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।
- पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।
- ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
- साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।