×

Gonda News : अवैध मिट्टी खनन कर रहीं तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन सीज

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है।

Vishal Singh
Published on: 28 Dec 2024 8:25 PM IST
Gonda News : अवैध मिट्टी खनन कर रहीं तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन सीज
X

धानेपुर थाने में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन का दृश्य (Pic - Newstrack)

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। यहां धानेपुर पुलिस ने आज बिना रायल्टी के अवैध मिट्टी खनन कर रहीं तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़कर सीज कर दिया है। अवैध खनन की सूचना एसडीएम सदर व खनन विभाग को दी गयी है‌। बताया जा रहा है कि मुजेहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने ईंट भट्ठे के लिए बिना रायल्टी जमा किए अवैध रूप से मिट्टी खनन करा रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है‌।

धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि डेबरीकला गांव के समीप कुछ लोग जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन खनन करती पायी गयीं। पूछताछ में पता चला कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी खनन करा रहे हैं। जब उनसे खनन की अनुमति के संबंध में जानकारी मांगी गयी तो पता चला कि बिना किसी अनुमति के ही खनन किया जा रहा था।

खनन के लिये रायल्टी भी नहीं जमा की गयी थी। इस पर तीनों ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद इसकी सूचना एसडीएम सदर व खनन विभाग को दी गयी है‌। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है‌।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story