TRENDING TAGS :
Gonda News: अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 15 मोटर साइकिल बरामद।
Gonda News: आज पुलिस ने नगर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा बीएनएस एवं थाना छपिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 199/21 धारा 379 आईपीसी से संबंधित मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा थाना कोतवाली, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है।
Gonda News: आज पुलिस ने नगर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा बीएनएस एवं थाना छपिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 199/21 धारा 379 आईपीसी से संबंधित मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा थाना कोतवाली, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 03 शातिर चोरों राजा सोनी पुत्र महादेव सोनी निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर, दुर्गेश मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी सिंहपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा एवं अभिषेक तिवारी पुत्र ननकन तिवारी निवासी दलपतपुर थाना मोतीगंज जनपद गोंडा को जेल रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम वाहन चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ कटाघाट रोड से जेल रोड होते हुए अंबेडकर चौराहे की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने जेल रोड पावर हाउस के पास नाकेबंदी कर तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर लखनऊ गोंडा रोड के बगल में ग्राम माधवपुर चकत्ता में एक खंडहर मकान से चोरी की 12 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए गोंडा, बस्ती व अन्य जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन अभियुक्तों ने 6 जनवरी को आशीर्वाद हॉस्पिटल गोंडा से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 10 अक्टूबर 2024 को महिला जिला अस्पताल गोंडा से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 20 मार्च 2021 को बभनान रेलवे स्टेशन के पास से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा अन्य मोटरसाइकिलें अन्य जनपदों से चोरी की थीं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को एकत्र कर डीसीएम या मिनी ट्रक में लादकर नेपाल में बेच दिया जाता है।