×

Gonda News: गोंडा पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, विधिक कार्रवाई जारी

Gonda News: थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती देर रात अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Dec 2024 10:40 PM IST
Gonda Police Encounter
X

Gonda Police Encounter- (Photo- Newstrack)

Gonda News: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, आतंक का प्रर्याय बने अपराधी को मुठभेड़ के बाद पकड़ने में पुलिस कामयाब रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती देर रात अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मुठभेड़ में शातिर बदमाश सुनील कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था

एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने बीते दिनों जिले के कर्नलगंज और कोतवाली नगर क्षेत्र में महिलाओं का ध्यान बांटकर उनसे सामान चोरी करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ब्रह्मचारी स्थान के पास मौजूद हैं।

बताया कि एसओजी और कर्नलगंज थाने की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की तो सुनील कश्यप और उसके एक साथी ने पुलिस से घिरे अपने को देखकर पर गोली चलाने लगे। एसपी जायसवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुनील कश्यप घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। एसपी के अनुसार सुनील कश्यप का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह गोंडा, अयोध्या तथा बस्ती जिलों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था।


उन्होंने बताया कि अपराधी सुनील कश्यप पर सीआरपीसी की धारा 318(4),316(2) बीएनएस थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा, और धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा में विभिन्न गत वर्ष में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस टीम ने 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस , 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मंगल सूत्र (लॉकेट पीली धातु ), 02 जोड़ी कान के बाले (पीली धातु ), 01 जोड़ी पायल, 01 अदद घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामदगी की है।

एसपी ने बताया कि इसके अलावा अपराधी सुनील कश्यप पुत्र देशराज कश्यप पर थाना खंडासा जनपद अयोध्या मे, धारा 411,414,419,420 ,थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, धारा 380,411,457, थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, और धारा 411,419,420 , थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती धारा 307,401,411 में थाना छावनी में विभिन्न चोरी की अपराध में उसके उपर जनपद बस्ती में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story