TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gonda News: गोंडा रघुकुल महिला विद्यापीठ स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा तनुश्री पांडेय ने चाइना में जीता सिल्वर मेडल

Gonda News: लखनऊ की बेटी व गोंडा नगर के रघुकुल विद्यापीठ की छात्रा तनुश्री पांडेय ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 21 वर्षीय तनुश्री की उपलिब्ध पर परिजनों, शिक्षकों व सहपाठियों ने बधाई दी है।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Nov 2024 10:55 PM IST
Gonda News: गोंडा रघुकुल महिला विद्यापीठ स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा तनुश्री पांडेय ने चाइना में जीता सिल्वर मेडल
X

Gonda News: गोंडा रघुकुल महिला विद्यापीठ स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा तनुश्री पांडेय ने चाइना में सिल्वर मेडल जीता है। इससे महिला विद्यापीठ महाविद्यालय में खुशी की लहर है।इस मौके पर छात्राओं और महाविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। महाविद्यालय के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह ने बताया कि उनके महाविद्यालय की छात्रा ने चीन के जिंगशान में आयोजित फोर्थ वर्ल्ड जूनियर साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है।यह उन सबके लिए बहुत खुशी की बात है। इससे न केवल देश का नाम रोशन हुआ है बल्कि उनके महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है।

बता दें कि लखनऊ की बेटी व गोंडा नगर के रघुकुल विद्यापीठ की छात्रा तनुश्री पांडेय ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 21 वर्षीय तनुश्री की उपलिब्ध पर परिजनों, शिक्षकों व सहपाठियों ने बधाई दी है। भारतीय एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस महासंघ की ओर से चीन के जिंगशान में एक से छह नवंबर तक चल रही प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय साल की छात्रा तनुश्री पांडेय ने हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ के रायबरेली रोड वृंदावन उतरेठिया निवासी अनिल पांडेय और नीलम पांडेय की बेटी तनुश्री शुरू से ही टेनिस खेलती रही हैं। चीन में आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं के एकल स्पर्धा में उन्होंने लीग मुकाबलों में विपक्षी देशों की खिलाड़ियों को शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जापान की खिलाड़ी से हुआ। जिसमें उन्होंने 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत चाइना ताइपे की खिलाड़ी चियांग मिन यू से हुई। रोमांचक मुकाबले में चियांग मिन यू ने 4-3 अंतर से जीत दर्ज की। जिसमें तनुश्री को सिल्वर मेडल दिया गया। इसके पहले भी वह कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं। तनुश्री के पिता अनिल पांडेय व्यवसाई हैं। जबकि मां गृहिणी हैं। उनका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। तनुश्री के पिता ने प्रबंधक के माध्यम से बताया कि पिछले 15 वर्ष से तनुश्री टेनिस खेल रही हैं। उनका सपना ओलंपिक में मेडल प्राप्त करना है। मालूम हो कि तनुश्री गोंडा के रघुकुल महिला विद्यापीठ में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। तनुश्री पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। हालांकि तनुश्री गुरू जनों के साथ अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को भी दिया है। महाविद्यालय के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह, मुख्य नियंता लेफ्टिनेंट डॉ. हरिनाथ सिंह, नृर्पेंद्र मिश्रा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. उमा पाठक, डॉ. नीतू चंद्रा, शक्ति त्रिपाठी, हुमैरा आफरीन, निशि तिवारी समेत तमाम छात्राओं ने उन्हें बधाई भी दी है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story