×

Gonda News: गोंडा जिले में हुई गणतंत्र दिवस की ग्रैंड रिहर्सल परेड, जानें पूरा कार्यक्रम

Gonda News: रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का ग्रैंड रिहर्सल हुआ। गोण्डा पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर परेड को बेहतर एवं आकर्षक बनाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Network
Report Network
Published on: 24 Jan 2025 5:12 PM IST
Grand rehearsal parade of Republic Day in Gonda district, know the complete program
X

गोंडा जिले में हुई गणतंत्र दिवस की ग्रैंड रिहर्सल परेड, जानें पूरा कार्यक्रम- (Photo- Social Media)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली ग्रैंड रिहर्सल परेड की सलामी ली। उसके बाद ग्रैंड रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया। ग्रैंड रिहर्सल परेड के दौरान प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, द्वितीय परेड कमाण्डर उ0नि0 अर्पिता यादव, तृतीय परेड कमाण्डर उ0नि0 रामजी यादव तथा उद्घोषक हेड का0 हृदय नारायण दीक्षित व म0का0 संगीता दीक्षित सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

गणतन्त्र दिवस के परेड की तैयारियों पर हुई चर्चा

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस के परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

जानें पूरा गणतन्त्र दिवस परेड का कार्यक्रम

76वां गणतन्त्र दिवस समारोह 2025 की रैतिक पुलिस परेड में कुल 08 टोली जिसके अन्तर्गत सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पुलिस कार्यालय, अभियोजन शाखा, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, सी0ई0आर0, पी0ए0सी0 व एन0सी0सी0 व 07 वाहन दस्ते जिसमें मोटर साइकिल दस्ता, पुलिस वायरलेस, डायल यूपी 112, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड, फायर सर्विस के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्राप्त जिम्मेदारियों का अद्भुत/आकर्षक प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 30वीं वाहिनी गोण्डा के प्रशिक्षित बैण्ड वादकों द्वारा समस्त परेड के दौरान मनमोहक प्रदर्शन किया जायेगा।

76वां गणतन्त्र दिवस समारोह 2025 के रैतिक पुलिस परेड में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण करेंगे। समस्त परेड के कार्यक्रम की समय सारणी जारी की गई जो इस प्रकार है।

समय - कार्यक्रम

09.10 बजे - परेड का पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड पर आगमन ।

09.20 बजे - पुलिस अधीक्षक का आगमन / परेड द्वारा अभिवादन ।

09.25 बजे - पुलिस महानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा का आगमन/परेड द्वारा अभिवादन।

09.30 बजे - मुख्य अतिथि का आगमन - ध्वजारोहण।

09.40 बजे - परेड का मंच से गुजरना।

10.15 बजे - सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story