×

Gonda News: जालसाज आपके साथ भी कर सकते हैं ठगी, रहें सावधान, ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करें

Gonda News: राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है, लेकिन इस बीच आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपके साथ ई-केवाईसी के नाम पर ठगी न हो जाए।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 Dec 2024 10:33 PM IST
Gonda News ( Pic-  Social- Media)
X

Gonda News ( Pic-  Social- Media)

Gonda News: :सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है जिनमें अलग-अलग तरह के लाभ दिए जाते हैं। किसी योजना में सब्सिडी दी जाती है तो किसी योजना में आर्थिक मदद दी जाती है। जबकि, कई योजनाएं ऐसी हैं जिनमें किसी तरह का कोई सामान देने का प्रावधान है। जैसे, अंत्योदय योजना जिसे भारत सरकार चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं जिसके बाद कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है।

वर्तमान समय में करोड़ों कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं, राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है, लेकिन इस बीच आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपके साथ ई-केवाईसी के नाम पर ठगी न हो जाए। दरअसल, जालसाज लोगों को राशन कार्ड और ई-केवाईसी के नाम पर ठगते हैं। इसलिए आपको जालसाजों से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। एसपी विनीत जयसवाल ने जिले वासियों से अपील किया है कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल इसकी सूचना 1930 पर दें, क्योंकि सूचना देने में देरी होने पर जालसाज पैसा निकाल लेते हैं। पैसा निकल जाने पर वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। उन्होंने कहा कि लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है।एसपी ने बताया कि किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक तत्काल मामला का निवारण किया गया है जिसमें जिले की साइबर पुलिस ने पीड़ित का एक लाख रुपए साइबर ठग से वापस कराया है। उन्होंने बताया है कि एक ताजा मामला जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के इमलिया छीटू तेलियाकोट गांव का है जहां के रहने वाले राजेश कुमार तिवारी के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने उन्हे लालच दिखाते हुए एक लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। राजेश ने भी फ्राड काॅल पर विश्वास कर लिया और उसके खाते से रूपये उड़ गए। जब तक राजेश को ठगी का एहसास हुआ खाते से रूपये जा चुके थे। हालांकि राजेश ने इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने पर पुलिस की साइबर सेल की टीम ने सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के एक लाख रुपये की धनराशि उसके खाते में वापस करा दिया।

शुक्रवार शाम को पीड़ित राजेश ने रूपया वापस होने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को मिलकर बुके भेंट कर धन्यवाद दिया।इस संबंध में पीड़ित राजेश ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले एक जालसाज ने उसको लालच दिखाकर उसके बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये उड़ा लिया था। उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के साइबर सेल को दी।साइबर सेल ने आनन-फानन में संबंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि को होल्ड कराते हुए उसके खाते में वापस करा दिया। उसने अपने रुपये वापस पाकर प्रफुल्लित होकर शुक्रवार को एसपी विनीत जायसवाल को बुके भेंट कर उन्हे धन्यवाद दिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story