×

Gonda News: कर्नलगंज में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Gonda News: निर्माण से पूर्व नक्शा स्वीकृत कराने के लिए एनओसी लेने के साथ ही विकास शुल्क भी जमा करना पड़ता है। इसकी अनदेखी से सरकारी खजाने में जमा होने वाली राजस्व राशि को भी चपत लग रही है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Dec 2024 8:44 PM IST
Gonda News
X

Gonda News

Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद अन्तर्गत कर्नलगंज नगर के नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता से कस्बे में बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है। इतना ही नही बेखौफ दबंग भूमाफिया किस्म के लोग नजूल व सरकारी सुरक्षित जमीनों को भी कब्जाने में तेजी से जुटे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अनदेखी करते हुए मौन साधे रहकर अवैध निर्माणों व राजस्व के क्षति को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां जिम्मेदार प्रशासन की निरंकुश कार्यशैली व उदासीनता के चलते निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही आवासीय व व्यवसायिक निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। कस्बे के कर्नलगंज-परसपुर मार्ग व गोंडा लखनऊ हाईवे के साथ ही संपूर्ण कस्बे में रोड के किनारे कई स्थानों पर इस तरह का अवैध निर्माण देखा जा सकता है।

बता दें कि निर्माण से पूर्व नक्शा स्वीकृत कराने के लिए एनओसी लेने के साथ ही विकास शुल्क भी जमा करना पड़ता है। इसकी अनदेखी से सरकारी खजाने में जमा होने वाली राजस्व राशि को भी चपत लग रही है। उल्लेखनीय है कि ताज़ा मामला मोहल्ला बजरंग नगर मेंहदीहाता से जुड़ा है। यहां के निवासी रंजीत मौर्य ने की गई शिकायत में कहा है कि उनके मोहल्ले के ही पंकज मौर्य व प्रवेश मौर्य उर्फ रिंकू व अरविन्द मौर्य पुत्रगण जयनरायन द्वारा अपनी सरकशी व दबंगई के बल पर बिना नक्शा स्वीकृति के गाटा संख्या-720/0.0970 हेक्टेयर बांध की सरकारी भूमि पर अवैध नवनिर्माण कर लिया है।

उन्होंने प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों की जाँच कराकर बिना नक्शा स्वीकृति के सरकारी भूमि पर अवैध नवनिर्मित भवन ध्वस्त कराते हुए अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने एवं क्षतिपूर्ति वसूली कराये की मांग की है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के ईओ धनुर्धारी सिंह को जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story