×

Gonda News: गोंडा की कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बांध अवैध कब्जे का शिकार, जिम्मेदार मौन

Gonda News: सिंचाई विभाग की बेशकीमती सरकारी भूमि कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बाँध अवैध कब्जे का शिकार है। जिस पर दबंग किस्म के व्यक्तियों ने बसस्टाप कर्नलगंज से बाबागंज के मध्य बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर रखा है,उन्हें किसी कानून का भय नहीं है।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Nov 2024 3:50 PM IST
Illegal occupation of Colonelganj-Parsapur Dhaurahra dam of Gonda
X

गोंडा की कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बांध पर अवैध कब्ज़ा: Photo- Newstrack

Gonda News: एक तरफ योगी सरकार सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवा रही है और इस कार्य के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन भी किया है। तो वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग की बेशकीमती सरकारी भूमि कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बाँध अवैध कब्जे का शिकार है। जिस पर दबंग किस्म के व्यक्तियों ने बसस्टाप कर्नलगंज से बाबागंज के मध्य बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर रखा है,उन्हें किसी कानून का भय नहीं है। बाँध को काफी मात्रा में नष्ट कर दबंगों द्वारा उस पर जबरन किये गये अवैध कब्जों, पक्के निर्माण को हटवाये जाने एवं अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर क्षतिपूर्ति वसूली की वैधानिक कार्यवाही करने की मांग अधिकारियों से की गई है।

सरकारी भूमि कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बाँध पर अवैध कब्ज़ा

कर्नलगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेंहदीहाता (बजरंग नगर) निवासी रंजीत मौर्य ने संपूर्ण समाधान दिवस में व अन्य उच्चाधिकारियों को दिए गए पत्र में कहा है कि गोण्डा जिले के बसस्टाप कर्नलगंज से बाबागंज के मध्य मेंहदीहाता बजरंग नगर,नचनी के पास सिंचाई विभाग की बेशकीमती सरकारी भूमि कर्नलगंज-परसपुर धौरहरा बाँध व उसके किनारे की भूमि को काफी मात्रा में नष्ट कर दबंग किस्म के लोगों पंकज मौर्य, प्रवेश उर्फ रिंकू मौर्य, अरविन्द मौर्य पुत्रगण जयनरायन व उनके सगे संबंधी राजेश पुत्र संतराम आदि निवासियान मोहल्ला मेंहदीहाता बजरंगनगर, कस्बा कर्नलगंज ने जबरन अवैध कब्जा कर पक्का मकान, दुकान निर्माण कर रखा है। इसी के साथ ही उक्त बाँध पर लगे अनेकों हरे भरे पेड़ों को भी काटकर बिक्री कर लिया गया है और सरकार की लाखों रूपयों की सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुँचाई गई है।

बेशकीमती भूमि अवैध कब्जे की शिकार

इससे सरकार की बेशकीमती भूमि अवैध कब्जे की शिकार है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बाँध से समस्त अवैध कब्जे को हटवाने एवं अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर क्षतिपूर्ति वसूली की वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में पूर्व में अनेकों बार शासन, प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, जिलाधिकारी गोण्डा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को निर्देशित,आदेशित भी किया जा चुका है,परन्तु अभी तक उक्त बांध से समस्त अवैध कब्जे व निर्माणों को हटाये ना जाने से दबंग अवैध कब्जेदारों के हौंसले बुलन्द हैं।

यही नहीं उक्त अवैध कब्जेदारों में से एक व्यक्ति पंकज मौर्य पुत्र जयनरायन जो कि दबंग किस्म का व्यक्ति है और बिचैलिये का कार्य करते हुए जमीनों की खरीद-फरोख्त व प्लाटिंग करके बिक्री करने का अवैध कारोबार कर रहा है। जो उक्त बाँध की सरकारी भूमि को पूरी तरह से नष्ट कर प्लाटिंग करके बिक्री करने की फिराक में है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार प्रशासन और विभाग दबंगों के कब्जे से इस वेशकीमती सरकारी भूमि को मुक्त करवा पाता है या नहीं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story