TRENDING TAGS :
Gonda News: रेडियो अवध ने यूपी में टीबी जागरूकता के लिए गांव-गांव शुरू किया प्रचार, मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिखाई हरी झंडी
Gonda News: रेडियो अवध के प्रचार वाहन को आज उत्तर प्रदेश शासन के कारागार विभाग के मंत्री व गोंडा जिले के प्रभारी दारा सिंह चौहान ने गोल्डन फैयरी रिजॉर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Gonda News: देश से तपेदिक (टीबी) के समूल नाश के लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने हेतु रेडियो अवध भी मैदान में उतर चुका है। अब न केवल रेडियो पर इस बीमारी के खात्मे के बारे में लक्षण और उपचार के बारे में लोगों को सचेत किया जाएगा, बल्कि रेडियो की टीम गांव - गांव जाकर आम जन मानस को इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करेगी। रेडियो अवध के प्रचार वाहन को आज उत्तर प्रदेश शासन के कारागार विभाग के मंत्री व गोंडा जिले के प्रभारी दारा सिंह चौहान ने गोल्डन फैयरी रिजॉर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जानकारी देते हुए रेडियो अवध के कार्यक्रम निदेशक जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, गेट्स फाउंडेशन और स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की साझेदारी से “सेहत सही, लाभ कई“ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस क्रम में एलबीएस डिग्री कालेज से संचालित रेडियो अवध 90.8 एफएम ने अभियान के प्रथम चरण में जानलेवा बीमारी टीबी के समूल उन्मूलन के लिए अपने प्रसारण क्षेत्र वाले झंझरी तथा पंडरी कृपाल विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तैयार किया है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में कुल 15 ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन पहुंचेगा।
यह है प्रचार का शेड्यूल
जानकी शरण द्विवेदी ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रेडियो अवध का प्रचार वाहन 24 जनवरी को झंझरी, 25 जनवरी को दसियापुर व बनघुसरा, 27 जनवरी को केशवपुर पहड़वा व पूरे उदई, 28 जनवरी को मोकलपुर व लालपुर चंद्रभान, 29 को पंडरी शंकर व मिश्रौलिया, 30 जनवरी को गोंडा गिर्द व दत्तनगर, 31 जनवरी को गंगापुर व देवरिया चूड़ामणि तथा एक फरवरी को काजीदेवर व मझवा ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा। वहां पर सम्बंधित ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ व आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के सहयोग से चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील, पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, महामंत्री आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनुपम मिश्र समेत अनेक अधिकारी, रेडियो अवध के कार्यक्रम प्रबंधक राकेश गुप्ता, शिव पूजन, आरजे रिया, संजय सिंह, सत्यम दूबे, दुर्गेश द्विवेदी, मानसी वर्मा, पार्वती दीक्षित आदि उपस्थित रहे।