×

Gonda News: कुंडा खटखटाकर दरवाजा खुलते ही करने लगा जबर्दस्ती, पति का फोड़ा सिर, परिवार को भी पीटा

Gonda News: पीड़ित महिला ने बताया कि विगत 3 दिसंबर की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच रईस अहमद ने उनके घर के दरवाजे की कुंडी खटखटाई। उसको लगा कि कोई आया होगा, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Dec 2024 10:20 PM IST
Gonda News
X

Gonda News

Gonda News: जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में एक महिला ने छेड़खानी व मारपीट और अपने पति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में विपक्षी व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला पजावा, गाड़ी बाजार पूर्वी की निवासिनी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिता रही थी, लेकिन मोहल्ले में रहने वाले रईस अहमद ने कुछ दिनों से उसके प्रति अशोभनीय व्यवहार शुरू कर दिया। वह उसके पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची सकीना बेगम के घर अक्सर आता-जाता था। रईस अहमद कथित तौर पर उसको देखकर गंदे इशारे करता और कई बार उसने छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की। उसने इस संबंध में रईस अहमद की चाची से शिकायत की, जो उसके घर के ठीक बगल में रहती हैं। लेकिन हर बार उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि रईस को समझा दिया जाएगा।

पीड़ित महिला ने बताया कि विगत 3 दिसंबर की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच रईस अहमद ने उनके घर के दरवाजे की कुंडी खटखटाई। उसको लगा कि कोई आया होगा, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खुला, रईस अहमद ने उसको दबोच लिया और जबरदस्ती जमीन पर गिराकर उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की। उसने जब शोर मचाया तो उनकी आवाज सुनकर उनकी जेठानी सोनी देवी और पति शिवकुमार मौके पर पहुंचे। रईस अहमद ने उसके पति को पास आता देख,पास पड़ी एक ईंट उठाकर उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से शिवकुमार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसी बीच महिला व उनके परिवार ने किसी तरह रईस अहमद के चंगुल से खुद को छुड़ाया।

पीड़िता व उनका परिवार जब थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे, उसी दौरान रईस अहमद ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया। उन्होंने मिलकर उसे व उनके पति और उनकी बुजुर्ग सास पर दोबारा हमला किया। मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। उसने कर्नलगंज कोतवाली में घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी शिकायत को नजरअंदाज करते हुए मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर लिया गया।

यही नहीं पुलिस ने आरोपी रईस अहमद को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे छोड़ दिया। इसके बाद रईस खुलेआम घूमता रहा और पीड़िता व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story